scorecardresearch
 

हरमनप्रीत को मुंबई ले गई थीं डायना, सचिन ने दिलाई रेलवे में नौकरी

हरमन के क्रिकेट सफर में दो पूर्व दिग्गजों का हाथ रहा है. पहले तो भारतीय महिला टीम की कप्तान डायना एडुलजी ने हरमनप्रीत को मुंबई में नौकरी करने के लिए राजी किया और इसके बाद सचिन तेंदुलकर की अनुशंसा पर उन्हें वेस्टर्न रेलवे में जॉब मिल गई.

Advertisement
X
सचिन-हरमनप्रीत
सचिन-हरमनप्रीत

महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी के बाद हरमनप्रीत कौर की फैंस लिस्ट में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं, पश्चिम रेलवे ने उन्हें इनाम के तौर पर प्रमोशन देने का भी फैसला किया है. 29 साल की हरमन के क्रिकेट सफर में दो पूर्व दिग्गजों का हाथ रहा है. पहले तो भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुलजी ने हरमनप्रीत को मुंबई में नौकरी करने के लिए मनाया और इसके बाद सचिन तेंदुलकर की अनुशंसा पर उन्हें वेस्टर्न रेलवे में जॉब मिल गई.

दरअसल, एडुलजी जो खुद पश्चिम रेलवे में कार्यरत हैं, चाहती थीं कि हरमनप्रीत मुंबई में रेलवे में  नौकरी करें. तब 24 साल की हरमन को उन्होंने पंजाब टीम से खेलते देखा था. एक इंटरव्यू में एडुलजी ने कहा, 'वह रेलवे के लिए तो खेलना चाहती थीं, लेकिन पंजाब छोड़ने को राजी नहीं थी. मैंने हरमन को समझाया कि पंजाब में उन्हें जूनियर क्लर्क की नौकरी मिलेगी, वहीं मुंबई में उन्हें अच्छी सैलरी मिलेगी.'

Advertisement

लेकिन, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने हरमनप्रीत को जॉब देने के एडुलजी के प्रस्ताव को नहीं माना. इसके बाद एडुलजी ने सचिन से बात की. सचिन भी हरमनप्रीत की प्रतिभा से प्रभावित हुए. सांसद रहते उन्होंने हरमनप्रीत के लिए रेलवे को चिट्ठी लिखी. और इसके बाद ही हरमनप्रीत की वेस्टर्न रेलवे में नौकरी पक्की हो सकी. और अब उसी पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने कहा कि रेलवे बोर्ड को लिखकर हरमनप्रीत की पद्दोन्नति की अनुशंसा की जाएगी. इंग्लैंड से लौटने पर उन्हें इससे सम्मानित किया जाएगा.

 

 

Advertisement
Advertisement