scorecardresearch
 

ईशांत का B'day: सचिन बोले, नारियल निकालते-निकालते लंबू बन गया!

ईशांत शर्मा भारत के तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 250 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान यह कमाल कर चुके हैं.

Advertisement
X
ईशांत और सचिन, साथ में लक्ष्मण-धोनी
ईशांत और सचिन, साथ में लक्ष्मण-धोनी

इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 30 साल के हो गए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस तेज गेंदबाज को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने मजाकिया लहजे में ईशांत के बर्थडे को आज मनाए जा रहे 'वर्ल्ड कोकोनट डे' से जोड़ा है.

सचिन ने ट्वीट कर लिखा है- 'पेड़ से नारियल निकालते-निकालते लंबू बन गया! कितना फिट बैठता है, वर्ल्ड कोकोनट डे के दिन आपका जन्मदिन मनाया जा रहा है...आपका दिन अच्छा रहे.' साथ ही उन्होंने ईशांत के साथ बल्लेबाजी वाली अपनी तस्वीर भी शेयर की है.

छह फिट चार इंच के इस तेज गेंदबाज का जन्म दिल्ली में हुआ था. मौजूदा दौर में ईशांत की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है.

Advertisement

ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एलबीडब्ल्यू कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किये. इसके साथ ही वह भारत के तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए, जिन्होंने 250 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं. उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत ने 86 टेस्ट मैच की 153 पारियों में 253 विकेट झटके हैं. 80 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 115 विकेट हैं.

Advertisement
Advertisement