पिछले आईपीएल सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा ने पुणे सुपर जाइंट्स से मिली करारी हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने कम रन बनाए. शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे सीजन का पहला मैच था.
मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए. इसके जवाब में पुणे सुपर जाइंट्स ने 14.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट खो कर 126 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
रोहित ने मैच के बाद कहा कि पिच ठीक लग रही थी, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 121 रन काफी नहीं थे. इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उम्मीद करते हैं कि हम बैठकर इस बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी. रोहित बोले कि पुणे ने शुरूआत में गेंद को स्विंग कराया और हमारा शाट चयन भी अच्छा नहीं था जिसके कारण हमने मैच गंवा दिया. हालांकि रोहित बोले कि अभी टूर्नामेंट शुरू हुआ है. इसलिए डरने की जरूरत नहीं है.
धोनी ने टीम को दिया जीत का श्रेय
दूसरी तरफ पुणे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. जीत के बाद धोनी ने कहा कि टीम को इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती. गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है. खासतौर पर रजत भाटिया को. धोनी ने कहा कि रहाणे और डुप्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी कर के काम आसान कर दिया. अगर शुरुआत में विकेट गिरते तो मुश्किल हो सकती थी. बता दें कि रहाणे को 42 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.