R ashwin on Dewald Brevis CSK Payment: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस को कैसे टीम में जोड़ा, जबकि कई टीमें उन्हें लेना चाहती थीं. अश्विन के मुताबिक, सीएसके ने उन्हें इस साल आईपीएल के दौरान एक इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करके हासिल कर लिया.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि कई फ्रेंचाइजी ब्रेविस को लेना चाहती थीं, लेकिन सीएसके ने एजेंट्स से बात करके ज्यादा फीस ऑफर की और सौदा पक्का कर लिया. ब्रेविस पिछले साल नीलामी में नहीं बिके थे, लेकिन इस बार उनकी काफी मांग थी. ज्यादातर टीमें उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये से ज्यादा देने को तैयार नहीं थीं.
Ash " Brevis asked much more money from csk to join , Csk too gived it that's he joined in csk "
— S@SSY💛 (@bharathraj1412) August 13, 2025
Where is professionalism he speaking about team what exchanged 🤷🏻♂️🤷🏻♂️🤷🏻♂️ pic.twitter.com/XaHgR2Buyv
सीएसके ने 18 अप्रैल 2025 को ब्रेविस को टीम में शामिल किया. उस समय चेन्नई की बल्लेबाजी कमजोर थी, इसलिए टीम ने आयुष म्हात्रे और ब्रेविस को लिया. इन दोनों के आने के बाद टीम को आखिरी मैचों में फायदा मिला.
अश्विन ने कहा, 'अगर मैं अब आकर अच्छा खेलूं, तो मेरी कीमत बढ़ेगी. सीएसके ने उसे उसकी डिमांड के हिसाब से लिया और सही किया. अब उनके पास एक बड़ा खिलाड़ी है.' उन्होंने कहा कि अगले साल मिनी नीलामी में सीएसके के पास 30 करोड़ रुपये होंगे और वे मजबूत टीम बना सकते हैं.
ब्रेविस ने इस सीजन 6 मैचों में 225 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा और अपने देश के सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने.