scorecardresearch
 

'बेबी ड‍िव‍िल‍ियर्स' को IPL में कैसे मिली पीली जर्सी, अश्व‍िन ने CSK पर किया बड़ा दावा

चेन्नई सुपर किंग्स के रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 के बीच सीजन में एक इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में कैसे साइन किया. कई टीमें ब्रेविस को लेना चाहती थीं, लेकिन सीएसके ने उनके एजेंट्स से बात कर ज्यादा रकम ऑफर की और सौदा पक्का किया.

Advertisement
X
डेवाल्ड ब्रेव‍िस को लेकर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन का बड़ा खुलासा (PTI)
डेवाल्ड ब्रेव‍िस को लेकर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन का बड़ा खुलासा (PTI)

R ashwin on Dewald Brevis CSK Payment:  चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस को कैसे टीम में जोड़ा, जबकि कई टीमें उन्हें लेना चाहती थीं. अश्विन के मुताबिक, सीएसके ने उन्हें इस साल आईपीएल के दौरान एक इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करके हासिल कर लिया.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि कई फ्रेंचाइजी ब्रेविस को लेना चाहती थीं, लेकिन सीएसके ने एजेंट्स से बात करके ज्यादा फीस ऑफर की और सौदा पक्का कर लिया. ब्रेविस पिछले साल नीलामी में नहीं बिके थे, लेकिन इस बार उनकी काफी मांग थी. ज्यादातर टीमें उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये से ज्यादा देने को तैयार नहीं थीं.

सीएसके ने 18 अप्रैल 2025 को ब्रेविस को टीम में शामिल किया. उस समय चेन्नई की बल्लेबाजी कमजोर थी, इसलिए टीम ने आयुष म्हात्रे और ब्रेविस को लिया. इन दोनों के आने के बाद टीम को आखिरी मैचों में फायदा मिला.

अश्विन ने कहा, 'अगर मैं अब आकर अच्छा खेलूं, तो मेरी कीमत बढ़ेगी. सीएसके ने उसे उसकी डिमांड के हिसाब से लिया और सही किया. अब उनके पास एक बड़ा खिलाड़ी है.' उन्होंने कहा कि अगले साल मिनी नीलामी में सीएसके के पास 30 करोड़ रुपये होंगे और वे मजबूत टीम बना सकते हैं.

Advertisement

ब्रेविस ने इस सीजन 6 मैचों में 225 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा और अपने देश के सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement