scorecardresearch
 

इस अफगानिस्तानी ने ग्रेटर नोएडा में बनाया क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट का यह अद्भुत कारनामा भारत की धरती पर हुआ, वो भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में.

Advertisement
X
राशिद खान
राशिद खान

आपने कभी सुना था, किसी गेंदबाज ने दो ओवर में आधी टीम को पैवेलियन लौटा दिया हो?  क्रिकेट का यह अद्भुत कारनामा भारत की धरती पर हुआ, वो भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में. लेकिन यह करिश्माई प्रदर्शन किया अफगानिस्तान के एक गेंदबाज ने. ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयरलैंड के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज का विश्लेषण रहा- 2 ओवर, 1 मेडन, 3 रन और 5 विकेट.

पहला ओवर : 1 1 W 1 W 0

दूसरा ओवर : W 0 0 W W Lb

इस बार आईपीएल खेलेगा

इस18 वर्षीय लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज का नाम है- राशिद खान अरमान. सबसे पहले वह 20 फरवरी को सुर्खियों में आया, जब आईपीएल के सीजन 10 की नीलामी में अफगानिस्‍तान के इस क्रिकेटर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ की ऊंची कीमत पर खरीदा.

 आइए जानते हैं, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे कम ओवर डालकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड-

टेस्ट
-एर्नी तोशाक (ऑस्ट्रेलिया) 2.3-1-2-5, विरुद्ध भारत 1947 (ब्रिस्बेन)

वनडे

-कर्टने वाल्श (वेस्टइंंडीज) 4.3-3-1-5, विरुद्ध श्रीलंका 1986 (शारजाह)

टी-20 इंटरनेशनल

-राशिद खान (अफगानिस्तान) 2-1-3-5, विरुद्ध आयरलैंड 2017 (ग्रेटर नोएडा)

Advertisement
Advertisement