दिल्ली की और से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके मिलिंद कुमार ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 सत्र का बेहतरीन आगाज किया है. मिलिंद ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शामिल किए गए सिक्किम की ओर से खेलते हुए न सिर्फ दोहरा शतक जड़ा, बल्कि बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
27 साल के मिलिंद ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ सिक्किम की पहली पारी के स्कोर 372 रनों में अकेले 261 रन बना डाले. यानी मिलिंद ने सिक्किम के इस स्कोर के 70 प्रतिशत रन खुद बनाए. कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में मिलिंद ने 331 गेंदों की पारी में 39 चौके और 3 छक्के लगाए.
Milind Kumar scores 261 runs in 1st innings of first Ranji Trophy Match against Manipur at Kolkata..
#MilindKumar #SikkimCricketAssociation #Cricket #IndianDomesticCricket #Sikkim #CricketInSikkim #NorthEastCricket #NorthEastIndia pic.twitter.com/roo7JHU87L
— Sikkim Cricket Association (@sikkim_cricket) November 2, 2018
टीम के कुल स्कोर में सर्वाधिक प्रतिशत रन बनाने का रिकॉर्ड विजय हजारे के नाम दर्ज है. हजारे ने दिसंबर 1943 में टीम के कुल स्कोर 387 में अकेले 309 रन बनाए थे. यानी टीम के कुल स्कोर के 80 प्रतिशत रन दिग्गज हजारे के बल्ले से आए.
मिलिंद कुमार की इस बड़ी पारी की बदौलत सिक्किम ने अपने पहले मैच में मणिपुर के खिलाफ पारी और 27 रनों से जीत दर्ज की. जवाब में मणिपुर की टीम अपनी पहली पारी में 28 ओवरों में 79 रनों पर आउट हो गई. गुजरात से आए ईश्वर चौधरी ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि हिमाचल प्रदेश से खेल चुके बिपुल शर्मा को तीन विकेट मिले.
फॉलोऑन पारी में मणिपुर की टीम तीसरे दिन 266 रनों पर सिमट गई. बिपुल ने इस पारी में 55 रन देकर चार विकेट निकाले, जबकि ईश्वर चौधरी ने 52 रन खर्च कर तीन सफलताएं अर्जित कीं.