scorecardresearch
 

रणजी का स्टार, QF, SF और फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच', फिर भी नहीं लगी IPL में बोली

रजनीश गुरबानी इस बार के रणजी सीजन के स्टार रहे थे. उन्होंने 6 मैच में 39 विकेट झटक कर लिस्ट में दूसरे सफल गेंदबाज रहे थे. इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया. 135 की रफ्तार से बोलिंग करने वाले गुरबानी को उनके स्व‍िंग के लिए जाना जाता है.

Advertisement
X
रजनीश गुरबानी
रजनीश गुरबानी

84 साल के रणजी ट्रॉफी के इतिहास में आजतक फाइनल में किसी भी गेंदबाज ने हैट्र‍िक नहीं ली थी. हालांकि इस बार रजनीश गुरबानी ने यह कारनामा कर दिखाया था. यही नहीं तीनों नॉकआउट मैच क्वॉटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में यह गेंदबाज विदर्भ के लिए मैन ऑफ द मैच रहा था. इसने विदर्भ को चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन यह गेंदबाज आईपीएल 2018 के लिए लग रही बोली में बिकने में नाकाम रहा. ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या रणजी की परफॉरमेंस आईपीएल में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होती?

रजनीश गुरबानी इस बार के रणजी सीजन के स्टार रहे थे. उन्होंने 6 मैच में 39 विकेट झटक कर लिस्ट में दूसरे सफल गेंदबाज रहे थे. इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया. 135 की रफ्तार से बोलिंग करने वाले गुरबानी को उनके स्व‍िंग के लिए जाना जाता है. आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर होने की वजह से इनकी कीमत 20 लाख रुपये रखी गई थी. इसके बावजूद इन्हें किसी टीम ने शामिल नहीं किया.

Advertisement

गंभीर भी नहीं कर पाए थे सामना

विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी की गेंदों का कहर इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रणजी फाइनल में देखने को मिला था. उन्होंने गौतम गंभीर, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से भरी दिल्ली की टीम के खिलाफ हैट्रिक लगाई. उनके धमाकेदार प्रदर्शन 6विकेट/59रन की बदौलत रणजी फाइनल में दिल्ली की पहली पारी को 295 रन पर समेटने में सफल रही.

सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ 12 विकेट

कोलकाता में कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में 162 रन देकर 12 विकेट लेने वाले गुरबानी की शानदार गेंदबाजी के बदौलत विदर्भ फाइनल में पहुंचा था. इस मैच में गुरबानी ने करुण नायर, बिन्नी जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

क्वॉटर्र फाइनल में केरल के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था

वहीं क्वॉर्टर फाइनल में गुरबानी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. पहली पारी में 5 विकेट लेकर गुरबानी के केरल को 176 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी पारी में 2 शिकार बनाकर गुरबानी ने पूरे मैच में 7 विकेट झटके थे. इस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था.

Advertisement
Advertisement