scorecardresearch
 

इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के साथ नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़

द्रविड़ अंडर-19 टीम के साथ साथ भारत ए टीम के कोच भी हैं और 15 जुलाई के दौरान ही उन्हें भारत ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना पड़ेगा.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़ और ईशान किशन
राहुल द्रविड़ और ईशान किशन

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने हाल ही में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को घरेलू टीम की कोचिंग के लिए छोड़ दिया है. जिसके बाद उनके फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है. वहीं इसे लेकर एक परेशानी खड़ी हो गई है. बीसीसीआई ने द्रविड़ को घरेलू टीमों का कोच बने रहने के दो साल के अनुबंध के लिए 4.5 करोड़ का भुगतान करने का फैसला किया है. लेकिन फिर भी वह 15 जुलाई से शुरू हो रहे अंडर 19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर उपलब्ध नहीं रहेंगे. दरअसल कारण ये है कि द्रविड़ अंडर-19 टीम के साथ साथ भारत ए टीम के कोच भी हैं और 15 जुलाई के दौरान ही उन्हें भारत ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना पड़ेगा.

वैसे द्रविड़ को दोनों टीमो का कोच नियुक्त करने के बीसीसीआई के फैसले की आलोचना करने का ये सबसे बड़ा कारण है. एक अंग्रेजी अखबार ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है कि, “इस दौरे के लिए हम द्रविड़ की जगह किसी और को अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त करेंगे.” हालांकि इससे बोर्ड की परेशानी पूरी तरह हल नहीं होगी. क्योंकि अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच पारस मारंबे और फील्डिंग कोच अभय शर्मा भी सीओए के नए अनुबंध के चलते हितों के टकराव से जूझ रहे हैं.

Advertisement

इस पर बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि, “हमारे साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले हर किसी को अपने हित के मुद्दों का हल निकालना होगा, और हम सभी को 12-महीने का अनुबंध देंगे.” इसका मतबल ये है कि अभय शर्मा को हिमांचल प्रदेश टीम के कोच का पद छोड़ना पड़ेगा और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो बोर्ड को अंडर-19 टीम के लिए नया फील्डिंग कोच ढूंढना होगा. उस अधिकारी ने अखबार को दिए अपने बयान में ये भी कहा है कि इंग्लैंड को दौरा शुरू होने से पहले वह फीजियो, ट्रेनर और वीडियो एनालिस्ट समेत पूरे कोचिंग स्टाफ के नाम की घोषणा कर देंगे.

 

Advertisement
Advertisement