Punjab Kings’ Glenn Maxwell fined: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी, लेकिन उसके ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. चेन्नई के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान मैक्सवेल पर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है.
36 साल के मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है.
बीसीसीआई ने एक ईमेल में कहा,‘पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है.’
इसमें कहा गया ,‘ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रेफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.’
Nehal Wadhera☝
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) April 8, 2025
Glenn Maxwell☝
ಒಂದೇ ಓವರ್ನಲ್ಲಿ 2 ವಿಕೆಟ್ಸ್ ಪಡೆದ #RavichandranAshwin ❤🔥
ಸಂಕಷ್ಟದಲ್ಲಿ Punjab Kings 👀
📺ವೀಕ್ಷಿಸಿ | TATA IPL 2025 | #PBKSvCSK | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ JioHotstar & Star Sports ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ.#IPLOnJioStar #IPL2025 #IPLRivalryWeek pic.twitter.com/FazZ3uLnpy
बल्ले और गेंद से फॉर्म के लिए जूझ रहे मैक्सवेल ने चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दूसरी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे दिया था. हांलाकि पंजाब ने यह मैच जीता. मैक्सवेल ने मैजूदा आईपीएल के 4 मैचौं में महज 31 रन बनाए हैं.
सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने मंगलवार को मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया जो सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार है.