scorecardresearch
 

Punjab Kings’ Glenn Maxwell fined: फॉर्म के लिए जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना, डिमेरिट प्वाइंट भी मिला

पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी, लेकिन उसके ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. चेन्नई के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान मैक्सवेल पर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है.

Advertisement
X
Glenn Maxwell (PTI)
Glenn Maxwell (PTI)

Punjab Kings’ Glenn Maxwell fined: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी, लेकिन उसके ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. चेन्नई के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान मैक्सवेल पर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है.

36 साल के मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है. 

बीसीसीआई ने एक ईमेल में कहा,‘पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है.’

इसमें कहा गया ,‘ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रेफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.’

बल्ले और गेंद से फॉर्म के लिए जूझ रहे मैक्सवेल ने चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दूसरी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे दिया था. हांलाकि पंजाब ने यह मैच जीता. मैक्सवेल ने मैजूदा आईपीएल के 4 मैचौं में महज 31 रन बनाए हैं.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने मंगलवार को मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया जो सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement