scorecardresearch
 

कोहली के लक से परेशान डु प्लेसिस ये क्या कह गए, हो गए ट्रोल

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में टॉस नहीं होता और उनकी टीम को बतौर बाहरी टीम पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो फिर उनकी टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी.

Advertisement
X
कोहली-प्लेसिस (फाइल)
कोहली-प्लेसिस (फाइल)

  • साउथ अफ्रीका ने 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाई थी
  • अपने बयान पर ट्रोल हो रहे हैं फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में टॉस नहीं होता और उनकी टीम को बतौर बाहरी टीम पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो फिर उनकी टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. दक्षिण अफ्रीका को हाल में भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इनमें से दो में से तो उसे पारी की जबर्दस्त हार झेलनी पड़ी थी.

डु प्लेसिस के इस बयान पर क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. क्रिकइंफो ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा, 'हर टेस्ट मैच में वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले लेते थे और उसके बाद 500 रन बनाकर शाम को (अंधेरे में) पारी घोषित कर देते थे और शाम को जल्दी से तीन विकेट ले लेते थे. इस कारण अगली सुबह टीम दबाव में आ जाती थी. हर मैच में यही कहानी दुहराई जा रही थी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- टॉस जीतने के लिए इस खिलाड़ी को लेकर आए डु प्लेसिस, फिर भी मिली नाकामी

उन्होंने कहा, 'यदि टेस्ट क्रिकेट से टॉस को हटा दिया जाए तो फिर विदेशी टीमों के पास अच्छा करने मौका होगा. दक्षिण अफ्रीका में हम हरी पिच पर खेलने को तैयार हैं.'

टॉस को लेकर दिए गए अपने इस बयान के बाद भारतीय प्रशंसकों ने डु प्लेसिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि डु प्लेसिस का यह बयान केवल बहाना है.

एक फैन ने लिखा, 'और अगर आपको लगता है कि फाफ डु प्लेसिस भयानक बहाने देकर थक चुके हैं तो आप गलत हैं. यह आदमी नहीं रुकेगा.'

एक अन्य फैन ने कहा, 'अगर टीम के कप्तान की ऐसी मानसिकता है तो फिर टीम कभी भी वापसी नहीं कर सकती है. आपने विश्व कप में देखा. आपने भारत में टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही देखा. फाफ को वह करने की जरूरत है जो कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच के बाद की थी.'

एक अन्य फैन ने लिखा, 'यह आदमी हार को स्वीकार करना नहीं जानता है.'

Advertisement
Advertisement