scorecardresearch
 

21 साल पहले आज ही कोटला में PAK पर टूटा था अनिल कुंबले का कहर

आज ही के दिन 21 साल पहले अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे. ऐसा करने वाले वह विश्व के महज दूसरे गेंदबाज बने.

Advertisement
X
A day Anil Kumble will never forget (ICC)
A day Anil Kumble will never forget (ICC)

  • अनिल कुंबले की करिश्माई गेंदबाजी
  • जिम लेकर के बाद किया यह कारनामा

टीम इंडिया के फैंस के लिए 7 फरवरी कभी न भूलने वाला दिन है. 21 साल पहले इसी दिन 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे. ऐसा करने वाले वह विश्व के महज दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनामा किया था.

4 से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के तत्कालीन फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में चले उस मुकाबले में लेग स्पिनर कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवरों में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने 101 रन जोड़े, लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी.

Advertisement

कप्तान अजहरुद्दीन ने श्रीनाथ से ऐसा कहा था-

कुंबले ने सबसे पहले शाहिद आफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके. जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंदें डालें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को आखिरी विकेट मिल सके.

kumble_1549507236_618x347_020720081638.jpeg

बिखर गई थी पाकिस्तानी टीम-

101 - 1 शाहिद आफरीदी (41) नयन मोंगिया के हाथों कैच करवाया

101 - 2 इजाज अहमद (0) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा

115 - 3 इंजमाम उल हक (6) को बोल्ड किया

115 - 4 मो. यूसुफ (0) एलबीडब्ल्यू कर दिया

127 - 5 मोइन खान (3) को सौरव गांगुली के हाथों कैच करवाया

128 - 6 सईद अनवर (69) को वीवीएस लक्ष्मण ने लपका

186 - 7 सलीम मलिक (15) को बोल्ड किया.

198 - 8 मुश्ताक अहमद (1) को राहुल द्रविड़ ने कैच किया.

198 - 9 सकलैन मुश्ताक (0) को एलबीडब्ल्यू किया

207- 10 वसीम अकरम (37) को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया

वकार यूनुस 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

29 रन एक्स्ट्रा के रहे ( (b 15, lb 2, nb 10, w 2)

पाकिस्तान- 207 रन ऑल आउट (60.3 ओवर)

Advertisement

अनिल कुंबले- 26.3 ओवर, 9 मेडन, 74 रन, 10 विकेट

Advertisement
Advertisement