पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि ऋषभ पंत आज की तारीख के वीरेंद्र सहवाग हैं. मांजरेकर के मुताबिक पंत के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए और उन्हें स्वाभाविक खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
मांजरेकर ने अपने ट्वीट में कहा, 'पंत आज के समय के सहवाग हैं. इस बल्लेबाज के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए. वह जैसे हैं, उन्हें वैसा ही रहने देना चाहिए. आप उन्हें टीम में चुनिए या न चुनिए, उनके खेल में बदलाव नहीं आएगा.'
Penny dropped for me last night. Rishabh is this generation’s Viru. Batsman who needs to be treated differently...which is to just let him be. You either pick him or drop him but never try & change him.#RishabhPant
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 9, 2019
पंत ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली के लिए 21 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली और दिल्ली को जीत की राह आसान की. वह मैन ऑफ द मैच चुने गए.
Game changer - Pant goes berserk in one Thampi over https://t.co/GqLFH09hiT via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 9, 2019
महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले पंत आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 15 मैचों में 450 रन बनाए हैं.
पंत को हालांकि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, क्योंकि चयनकर्ताओं ने पंत की जगह अनभवी दिनेश कार्तिक को टीम के दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना.
बीसीसीआई के चयनप्रमुख एमएसके प्रसाद ने टीम चयन के बाद कहा था कि पंत में असाधारण प्रतिभा है और उनके पास अभी काफी समय है, लेकिन इस बार टीम में उनका न चुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.