एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया, जिसकी कप्तानी बाबर आजम करेंगे. शान मसूद और इहसानुल्लाह को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं इमाद वसीम और शाहनवाज दहानी भी स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए.
दाएं हाथ के गेंदबाज दहानी का चयन ना होना हैरानी भरा रहा. दहानी का लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्होंने 31 मैचों में 56 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तानी टीम की घोषणा के बाद पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान तेज गेंदबाजों के लिस्ट-ए करियर आंकड़े साझा किए. लतीफ ने जो आंकड़े दिखाए, उसमें शाहनवाज दहानी का नाम नहीं था. इसके बाद दहानी ने लतीफ और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आड़े हाथ लिया.
25 साल के दहानी ने अपने लिस्ट-ए आंकड़ों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे दहानी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नहीं है?

दहानी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'एक भी पत्रकार या क्रिकेट विश्लेषक ने चयनकर्ताओं से सवाल पूछने या ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत नहीं की.' हालांकि दहानी में बाद में ये दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी शाहनवाज दहानी के खिलाफ एक्शन ले सकता है. शाहनवाज ने पाकिस्तान के लिए अबतक 2 वनडे और 11 टी20 मैच खेलकर कुल 9 विकेट चटकाए हैं.

बता दें कि पीसीबी ने एशिया कप के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी एक ही टीम घोषित की है. पाकिस्तान टीम का ऐलान नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में किया. हालांकि पाकिस्तानी टीम को अंतिम रूप राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति से परामर्श के बाद दिया गया था. चयन समिति के सदस्यों में मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, हसन चीमा और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम शामिल हैं.
पाकिस्तान ने सऊद शकील को भी टीम में शामिल किया है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भाग लेंगे. शकील ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार खेल दिखाया था. तैयब ताहिर की भी स्क्वॉड में एंट्री हुई है, जिन्होंने भारत के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में शतक बनाया था. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर फहीम अशरफ की भी टीम में वापसी हुई है. अशरफ ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.
एशिया कप का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर
6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो