scorecardresearch
 

38 की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेगा यह PAK ऑलराउंडर

रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले हैं. उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सत्र में खेलने का है.

Advertisement
X
अब्दुल रज्जाक
अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुज रज्जाक 38 साल की उम्र में एक बार फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे. अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पांच साल पहले और घरेलू मैच तीन साल पहले खेलने वाले रज्जाक ने घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट ‘कायदे आजम ट्रॉफी’ में खेलने के लिए पाकिस्तान टेलीविजन के साथ करार किया है.

रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले हैं. उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सत्र में खेलने का है.

जब इस शादीशुदा PAK क्रिकेटर का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम

रज्जाक ने ईएसपीन क्रिकइंफो से कहा कि टीवी चैलन पर विशेषज्ञ के तौर पर जुड़ने के बाद पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद वसीम ने उन्हें फिर से मैदान पर उतरने की सलाह दी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद वसीम ने मुझे फिर से खेलने के लिए प्रेरित किया. मुझे खेल से अब भी लगाव है. मैंने एक बार और हाथ आजमाने का फैसला किया है.'

रज्जाक ने कहा, 'मुझे पीटीवी की ओर से करार का प्रस्ताव मिला और मैं उनके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलूंगा. मुझे पता है मैं अब पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकता हूं और यह मेरा लक्ष्य भी नहीं है. मेरा लक्ष्य पीएसएल के एक-दो सत्र में खेलने का है.’

Advertisement
Advertisement