सिर में चोट लगने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की मौत के कारण पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल गुरुवार को स्थगित कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिकारियों ने ह्यूज के सम्मान में यह फैसला किया. अब शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल होगा.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही क्रिकेट बोर्ड टेस्ट मैच को एक दिन के लिये बढ़ाने पर राजी हो गए.
पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 281 रन बना लिये थे. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज 178 और कप्तान मिसबाह उल हक 38 रन बनाकर खेल रहे थे.
पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.