ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के सामने 506 रन का टारगेट सेट किया है. इसमें से पाकिस्तान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 192 रन बना दिए. कप्तान बाबर आजम 102 और अब्दुल्ला शफीक 71 रन बनाकर नाबाद हैं.
अब टेस्ट के पांचवें दिन यानी बुधवार (16 मार्च) को जीत के लिए पाकिस्तान टीम को 314 रन और बनाने हैं. उनके हाथ में अब भी 8 विकेट हैं. यदि पाकिस्तान की टीम यह मैच जीतती है, तो वह क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.
चौथी पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड
किसी एक टेस्ट की चौथी पारी में चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. इस टीम ने यह रिकॉर्ड 19 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था. वेस्टइंडीज टीम ने मई 2003 में खेले गए इस टेस्ट में 7 विकेट गंवाकर 418 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के नाम है. उन्होंने 13 साल पहले दिसंबर 2008 में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 4 विकेट गंवाकर 414 रन बनाकर मैच जीता था.
| टीम | टारगेट चेज | किसके खिलाफ | कब |
| वेस्टइंडीज | 418/7 | ऑस्ट्रेलिया | मई 2003 |
| साउथ अफ्रीका | 414/4 | ऑस्ट्रेलिया | दिसंबर 2008 |
| भारत | 406/4 | वेस्टइंडीज | अप्रैल 1976 |
| ऑस्ट्रेलिया | 404/3 | इंग्लैंड | जुलाई 1948 |
| वेस्टइंडीज | 395/7 | बांग्लादेश | फरवरी 2021 |
हालांकि ओवरऑल देखा जाए तो चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जो उन्होंने 83 साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में बनाया था. तब टीम ने 696 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवाकर 654 रन बनाए थे.
पाकिस्तान टीम का सबसे बड़ा स्कोर 450 रन
यदि पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसने अब तक चौथी पारी में अपना सबसे बड़ा स्कोर 450 रन का बनाया है. टीम ने यह स्कोर दिसंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में बनाया था. तब पाकिस्तान को जीत के लिए 490 रन का टारगेट मिला था. इसके जवाब में टीम 450 रन ही बना सकी थी. मैच जीतने की बात करें तो अब तक पाकिस्तान टीम ने 3 विकेट पर 382 रन बनाए हुए मैच जीता है. टीम ने चौथी पारी में यह मैच विनिंग सबसे बड़ा स्कोर जुलाई 2015 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल में बनाया था.
वहीं, कराची में सबसे बड़ा टारगेट चेज 1994 में किया गया था. तब पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 9 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए थे. पाकिस्तान टीम ने यह मैच 106.1 ओवरों में ही जीत लिया था. दूसरा बड़ा टारगेट 2003 में हुआ था. तब पाकिस्तान टीम ने ही बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए थे.