ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफे ने कोई अनोखा प्रदर्शन नहीं किया है. रिकॉर्ड बुक में देखें तो पता चलता है कि नामचीन भारतीय लेग स्पिनर ने यह कारनाम 40 साल पहले ही कर दिखाया था, वो भी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर.
अब ओकीफे ने दोनों पारियों में लिए 35/6, 35/6
दरअसल, ओकीफे ने तीन दिन में ही खत्म हुए पुणे टेस्ट की पहली पारी में 35 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में भी 35 रन देकर 6 विकेट यानी 35-35 रन देकर 6-6 विकेट विकेट लिए. यह पहला ऐसा कारनामा नहीं है, जब किसी गेंदबाज ने दोनों पारियों में समान रन चुकाते हुए 6-6 विकेट लिए हों.
तब चंद्रशेखर ने दोनों पारियो में लिए थे 52/6, 52/6
भारत के पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने 1977-1978 के मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की पहली पारी में 52 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में भी 52 रन देकर 6 विकेट लिए. चंद्रशेखर के इसी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से मात दी थी.
-दिलचस्प संयोग 333 और 222 का
एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया ने ओकीफे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत पर 333 रन से जीत हासिल की, वहीं 1977-1978 में भगवत चंद्रशेखर के उसी 12 विकेटों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 222 रन से हराया था.
-अपनी धरती पर भारत ने पांचवीं बार तीन दिन में टेस्ट गंवाया
पुणे टेस्ट को भारत ने महज तीन दिन में गंवा दिया. ये पांचवां मौका था, जब भारत अपनी धरती पर 3 दिन में ही टेस्ट मैच हार गया. जानिए कब-कब..?
विरुद्ध इंग्लैंड 1951-52- कानपुर टेस्ट 8 विकेट से
विरुद्ध द. अफ्रीका 1999-00- मुंबई टेस्ट 4 विकेट से
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2000-2001- मुंबई टेस्ट 10 विकेट से
विरुद्ध द. अफ्रीका 2007-08- अहमदाबाद टेस्ट पारी और 90 रन से
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2016-17- पुणे टेस्ट 333 रन से