कानपुर वनडे का टॉस न्यूजीलैंड ने जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आंकड़ों की बात करें, तो टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है. अब तक ग्रीन पार्क में टॉस जीतने वाली टीम ज्यादा मुकाबले नहीं जीत पाई है. इससे पहले 13 मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम 4 बार ही मैच जीत पाई है.
New Zealand wins the toss. Elects to bowl first in the 3rd and final ODI #INDvNZ pic.twitter.com/fmwuOUvjKM
— BCCI (@BCCI) October 29, 2017
INDVsNZ LIVE: टीम इंडिया की पहले बैटिंग, होम ग्राउंड में कुलदीप को मौका नहीं
टॉस जीतने वाली टीम कब-कब जीती
25 अक्टूबर 1989: भारत
7 नवंबर 1993: भारत
27 नवंबर 2013: भारत
11 अक्टूबर 2015: द. अफ्रीका
कानपुर में अगर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो वह बहुत शानदार रहा है. भारतीय टीम ने कानपुर में अब तक 13 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 9 मैचों में उसे जीत मिली. जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया आखिरी बार यहां साउथ अफ्रीका से साल 2015 में भिड़ी थी. इस मैच में भारत को रोहित शर्मा की शानदार 150 रनों की पारी के बावजूद 5 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
📅 Oct 29 | ⌚ 1.30 PM IST
📱💻🎥📷🔢 https://t.co/CPALMGgLOj
📺 @StarSportsIndia pic.twitter.com/MqmsIyl4Jm
— BCCI (@BCCI) October 29, 2017