scorecardresearch
 

WTC Final Equation: भारत को हराने वाला न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर, इंग्लैंड ने कर दिया 'खेल'

न्यूजीलैंड फाइनल की रेस अब पूरी तरह बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड यदि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीत भी लेता है तो उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा. अब WTC फाइनल की रेस में सिर्फ चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका बची हैं.

Advertisement
X
New Zealand Squad
New Zealand Squad

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 323 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 583 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 259 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर

इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही 2007-08 के बाद न्यूजीलैंड की धरती पर इंग्लैंड की पहली सीरीज जीत है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा. इस हार के चलते न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में तगड़ा झटका लगा है.

न्यूजीलैंड WTC फाइनल की रेस अब पूरी तरह बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड यदि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीत भी लेता है तो उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा. अब WTC फाइनल की रेस में सिर्फ चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका बची हैं. इंग्लैंड पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो गया था, लेकिन इस जीत के बाद उसने अंकतालिका में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है. अब इंग्लैंड 45.24 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है. फाइनल मुकाबला जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ये तीसरा चक्र

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं. जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement