Chad Bowes smashed fastest double hundred in List A: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस ने बुधवार को महज 103 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया. बोवेस ने खेल के इस प्रारूप में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो इससे पहले भारत के नारायण जगदीशन और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के नाम दर्ज था.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बोवेस ने फोर्ड ट्रॉफी में कैंटरबरी की तरफ से ओटागो के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की. वह आखिर में 110 गेंदों पर 205 रन बनाकर आउट हुए जो लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है. जगदीशन और हेड ने 114 गेंदों में अपने-अपने दोहरे शतक पूरे किए थे.
A world record for Chad Bowes! Brings up his double century from just 103 balls for Canterbury! Travis Head and Narayan Jagadeesan with the previous List A record of 114 balls. LIVE stream + HIGHLIGHTS | https://t.co/XdSuQE7ceZ #FordTrophy pic.twitter.com/mNZe65UEtE
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 23, 2024
हेड ने 2021-22 में मार्श कप में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए, जबकि तमिलनाडु के जगदीशन ने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 277 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी.
32 साल के चाड बोवेस न्यूजीलैंड के लिए अब तक 6 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण पिछले साल किया था. लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवरों तक की एक पारी होती है.