मौजूदा बांग्लादेश दौरे के शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा था. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया. 17 साल से टेस्ट खेल रही बांग्लादेशी टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया. लेकिन दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें, तो नाथन लियोन ने धमाकेदार गेंदबाजी की. ये वही लियोन हैं, जो कभी एडिलेड ओवल में घास काटने वाले कर्मचारी हुआ करते थे.
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत
कंगारू गेंदबाज लियोन ने अपनी फरकी से बांग्लादेश की पहली पारी में 7 विकेट झटके. इसके साथ ही इस साल (2017) एशियाई धरती पर एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट चौथी बार हासिल करने का कारनामा किया. श्रीलंका के रंगना हेराथ और रवींद्र जडेजा इस साल एशियाई धरती पर 3-3 बार ही ऐसा कर पाए हैं. लियोन ने 10 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की.
2017 में एशिया में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल
1. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 5 विकेट हॉल-4, पारी-10, विकेट 35
2. रंगना हेराथ (श्रीलंका), 5 विकेट हॉल-3, पारी-9, विकेट 32
3. रवींद्र जडेजा (भारत), 5 विकेट हॉल-3, पारी-14, विकेट 44
4. आर. अश्विन (भारत), 5 विकेट हॉल-2, पारी-16, विकेट 44
5. स्टीव ओकीफे (ऑस्ट्रेलिया), 5 विकेट हॉल-2, पारी-8, विकेट 19
-नाथन लियोन के चटगांव टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी में 7/94 विकेट लेने का साथ ही एशियाई धरती पर उनके 77 विकेट हो गए. लियोन शेन वॉर्न (127 विकेट) के बाद एशिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने.
FACTS
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट डेब्यू (अगस्त 2011) करने से पहले नाथन लियोन एडिलेड में आउटफील्ड की घास काटा करते थे.
- लियोन को उसी एडिलेड मैदान पर पहली बार जनवरी 2012 में टेस्ट मैच खेलने का गौरव हासिल किया. तब भारत के खिलाफ उस टेस्ट मैच में उन्होंने 1 और 4 विकेट लिए थे.
- उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैदान की घास काटने के लिए मैं साढ़े पांच बजे जग जाता था. लेकिन, घास काटने वाली बात को लेकर मैं करियर के दौरान कभी चिंतित नहीं रहा.'
- नाथन अबतक ऑस्ट्रेलिया की ओर से 69 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके खाते में 263 विकेट आ चुके हैं. पारी में 8/50 विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग हैं.