scorecardresearch
 

नायर का तिहरा शतक सहवाग के बराबर: गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने करुण नायर के तिहरे शतक की खूब तारीफ की है. गांगुली ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि नायर की तुलना सहवाग से करना सही है.

Advertisement
X
करुण नायर
करुण नायर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने करुण नायर के तिहरे शतक की जमकर तारीफ की है. गांगुली ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि नायर की तुलना सहवाग से करना सही है. लेकिन टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. करुण  नायर सहवाग के बाद दूसरे ऐसे  बल्लेबाज हैं. जिन्होंने टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. चेन्नई में उन्होंने बेहतरीन 303 रनों की नॉटआउट पारी खेली.

करुण नायर ने की शानदार बल्लेबाजी: गांगुली
'नायर की बल्लेबाजी को देखकर अच्छा लगा. किसी भी युवा बल्लेबाज से आप ऐसे रिकॉर्ड की उम्मीद नहीं कर सकते हो. तिहरा शतक लगाने के लिए आपके पास काबिलियत के साथ-साथ आत्मविश्वास भी होना चाहिए. मोहली और मुंबई में उन्होंने रन नहीं बनाए थे. जिसके बाद वो दबाव में थे. लेकिन चेन्नई में खेली इस यादगार पारी ने उनकी काबिलियत को दिखाया है'.

Advertisement

मिडिल ऑर्डर में कंप्टीशन बढ़ा
करुण नायर की चेन्नई में खेली तिहरे शतक की शानदार पारी ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में खलबली मचा दी है. नायर इस बात को अच्छी तरह से जानते थे कि अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. ऐसे में वापसी आने पर उन्हें टीम में पहले मौका दिया जाएगा. गांगुली ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि 'यही भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत है, और इसका श्रेय नायर को ही मिलना चाहिए. क्योंकि वो जानते थे कि टीम में उनकी जगह आसान नहीं होने वाली है'

सहवाग से नायर की तुलना सही नहीं: गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा  कि 'करुण नायर की ट्रिपल सेंचुरी वीरेंद्र सहवाग के तिहरा शतक के बराबर है.  नायर को अपने नेचुरल खेल खेलना होगा.'

Advertisement
Advertisement