scorecardresearch
 

चंदीमल ने कहा, पावरप्ले में अच्छा नहीं खेले इसलिए हारे

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल ने कहा कि उनकी टीम तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान पावरप्ले में अच्छा नहीं खेल सकी इसकी वजह से उनकी अनुभवहीन टी20 टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल ने कहा कि उनकी टीम तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान पावरप्ले में अच्छा नहीं खेल सकी इसकी वजह से उनकी अनुभवहीन टी20 टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

तीसरे और आखिरी मैच में रविवार को नौ विकेट से मिली हार के बाद चंदीमल ने कहा, ‘सीरीज में हमने अच्छी क्रिकेट खेली. पहले मैच में हमने लय बनाई थी लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में हम अच्छी शुरुआत नहीं कर सके. रांची में हमने पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और यहां पावरप्ले ओवर्स में चार विकेट गंवाए. पिछले दो मैचों में ये गलतियां हुईं.’ उन्होंने कहा कि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का अभाव भी खला.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अनुभवहीन टीम थी. उन्हें पता नहीं था कि क्रीज पर डटकर कैसे खेलना है. हमें वहां संघर्ष करना पड़ा. खिलाड़ी जल्दी ही अनुभव से सीखेंगे.’ उन्होंने हालांकि कहा, ‘दुष्मंता चामीरा, दासुन शनाका, कासुन रजीता भविष्य के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्हें इस सीरीज की खोज कहा जा सकता है.’

Advertisement
Advertisement