कर्नाटक के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने रणजी के इस सीजन में एक ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं.
दरअसल, मयंक अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए महज एक महीने में 1033 ठोक दिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वैसे, एक महीने में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व धुरंधर सर लेन हटन के नाम है. उन्होंने जून 1949 में सर्वाधिक 1294 रन बनाए थे.
26 साल के मयंक अग्रवाल ने नवंबर महीने में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कुल चार फर्स्ट क्लास मैचों की 7 पारियों में यह कारनामा किया है. मयंक ने रेलवे के खिलाफ दिल्ली में खेले गए (25-28 नवंबर तक) रणजी मैच की दूसरी पारी में 134 रन बनाते ही एक महीने में 1000 फर्स्ट क्लास रनों का आंकड़ा छू लिया.
पिछले 4 मैचों में मयंक अग्रवाल की 7 पारियां
173 रन, 134 रन - (विरुद्ध रेलवे) 25-28 नवंबर 2017
90 रन, 133* रन - (विरुद्ध यूपी) 17-21 नवंबर 2017
176 रन, 23 रन - (विरुद्ध दिल्ली) 9-13 नवंबर 2017
304* रन - (विरुद्ध महाराष्ट्र) 1-5 नवंबर 2017

लेन हटन ने एक महीने में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 9 मैचों की 16 पारियों में 1294 रन बनाए थे.
- लेन हटन की पारियां
146
201 और 91
104 और 76
101 और 0 (टेस्ट)
0 और 0
113 और 28
165 और 100
23 और 66 (टेस्ट)
80
लेन हटन ने 1938 में रचा था इतिहास
ये वही लेन हटन हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट में (अगस्त 1938) 364 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. हटन के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वोच्च रनों का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड करीब 20 साल तक रहा.
फरवरी 1958 में वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ किंगस्टन टेस्ट में 365* रनों की पारी खेलकर हटन का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके बाद ब्रायन लारा ने 375, मैथ्यू हेडन ने 380 और फिर लारा ने 400* रन बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.