scorecardresearch
 

लोढ़ा समिति पर BCCI की 7 सदस्यीय समिति में गांगुली शामिल

लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की दिशा में अहम बिंदुओं को चिह्नित करेगी और अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करने से पहले बोर्ड को सौंपेगी.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की दिशा में अहम पहलुओं को चिह्नित करने के उद्देश्य से बीसीसीआई ने 7 सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है. जिसमें भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी शामिल किया गया है. बोर्ड की सोमवार को हुई विशेष आम सभा बैठक में इस समिति के गठन का निर्णय लिया गया था.

इस समिति में गांगुली के अलावा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, टीसी मैथ्यू, नव भट्टचार्य और जय शाह भी शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट में जाने से पहले यह समिति लोढ़ा अपनी रिपोर्ट बोर्ड को पेश करेगी.

अमिताभ चौधरी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई, 2016 को दिए गए आदेश पर सोमवार को क्रिकेट सेंटर में हुई विशेष आम सभा में बैठक में चर्चा हुई, जिसके लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की दिशा में अहम बिंदुओं को चिह्नित करेगी और अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करने से पहले बोर्ड को सौंपेगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, "इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को है. इसी कारण समिति को कहा गया है कि वह अपनी रिपोर्ट 10 जुलाई को पेश करे, ताकि बोर्ड इसे देख सके और अंतिम फैसला ले सके.''

बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना नियमित तौर पर समिति पर नजर रखेंगे. समिति उन्हें ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी." समिति इसके अलावा, एक राज्य एक वोट, आधिकारियों की आयु सीमा 70 साल, चयनसमिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाकर पांच करने सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेगी.

सात सदस्यीय समिति अगले दो दिनों में काम करना शुरू करेगी. बैठक में इसके अलावा कई और मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के निलंबन का मुद्दा शामिल रहा. बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन भी बैठक में मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement