बंगलुरु में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को टी-20 मैच 75 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. 203 रनों के पहाड़ से लक्ष्य के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 16.3 ओवर में 127 रनों पर ढेर हो गई. हरिणाया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के आगे अंग्रेजों ने हथियार डाल दिए. चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 से, वनडे सीरीज में 2-1 से और टी-20 सीरीज 2-1 से जीत कर तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा किया. चहल जहां प्लेयर ऑफ द मैच रहे, वहीं वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. सीरीज में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके.
#TeamIndia seal the series 2-1 and not surprisingly smiles galore at the Eden Gardens #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/G6CZ2IsZRk
— BCCI (@BCCI) January 22, 2017
विकेटों का पतझड़, चहल के आगे अंग्रेज पस्त
चहल ने 14वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके. पहले उन्होंने कप्तान मॉर्गन (40) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया उसके बाद जमे हुए रूट को एलबीडब्ल्यू कर दिया. पंद्रहवें ओवर में बुमराह ने बटलर (0) को पैवेलियन लौटाया. मोईन अली (2 ) भी चहल के शिकार हुए. विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया था. चहल ने स्टोक्स (2) को लौटाया. चहल ने छठा विकेट जॉर्डन का लिया. बुमराह ने नौवें विकेट के रूप में प्लंकेट(0) को आउट किया. मिल्स (0) को आउट कर आखिरी झटका बुमराह ने दिया. इससे पहले अमित मिश्रा ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (32) को पैवेलियन लौटाया. धोनी ने विकेट के पीछे कैच लपका. सैम बिलिंग्स बगैर खाता खोले आउट हो गए. उन्हें यजुवेंद्र चहल ने रैना के हाथों लपकवाया. चहल का यह पहला विकेट था.
धोनी-रैना ने 200 के पार पहुंचाया
200 के पार स्कोर पहुंचाने में धोनी और रैना का अहम योगदान रहा. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिए. धोनी ने 36 गेंदों पर 56 रन बना डाले, जबकि सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए. वहीं युवराज 10 गेंदों में तेज 27 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले भारत की एक बार फिर खराब शुरुआत हुई. कप्तान विराट कोहली (2) रन आउट हो गए. इसके बाद लोकेश राहुल (22) को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया.
मॉर्गन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी दी
बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारतीय टीम ने एक परिवर्तन किया था. मनीष पांडे की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया. इसके साथ ही ऋषभ ने इंटरनेशनल टी-20 में डेब्यू किया. उधर, इंंग्लिश कप्तान ने लियाम प्लंकेट को टीम में जगह दी.