scorecardresearch
 

Mushtaq Ali Trophy: क्रुणाल पंड्या ने चौंकाया, छोड़ी बड़ौदा टीम की कप्तानी, लेकिन...

क्रुणाल को दो सीजन पहले ही कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, वे सफलताओं से ज्यादा अपने विवादों के कारण ज्यादा चर्चा में रहे. क्रुणाल ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष को ई-मेल के जरिए इस्तीफा दिया...

Advertisement
X
Krunal Pandya (Getty)
Krunal Pandya (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़ौदा टीम की कप्तानी नहीं करेंगे क्रुणाल पंड्या
  • पंड्या बतौर खिलाड़ी बड़ौदा टीम से खेलते रहेंंगे

Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अचानक बड़ौदा टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. वे इस बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करते नहीं दिखेंगे, लेकिन टूर्नामेंट जरूर खेलेंगे. यह बात क्रुणाल पंड्या ने खुद बताई है. उन्होंने यह फैसला अपने और टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से लिया है. क्रुणाल ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष प्रणव आमीन को ई-मेल के जरिए इस्तीफा है.

दरअसल, अहमदाबाद में जन्मे क्रुणाल पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के पिछले ही सीजन में बड़ौदा टीम की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम ने ग्रुप-बी में अपने 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीता था. बड़ौदा टीम ने अपना अकेला मैच भी छत्तीसगढ़ के खिलाफ ही 6 विकेट से जीता था.

पिछले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी सीजन में भी बतौर कप्तान क्रुणाल पंड्या का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा था. उन्होंने 5 मैच में 20.75 की खराब औसत से सिर्फ 83 रन ही बनाए थे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में भी कोई खास कमाल नहीं किया था. पंड्या ने कुल 6 विकेट ही झटके थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 5.94 का रहा था.

बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे पंड्या

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रुणाल ने ई-मेल में लिखा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि मौजूदा सीजन में मैं अब बड़ौदा टीम की कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा. हालांकि, टीम में बतौर खिलाड़ी खेलने के लिए मैं हमेशा ही मौजूद रहूंगा. बतौर खिलाड़ी मैं अपनी बड़ौदा टीम के लिए बेस्ट दूंगा. टीम के लिए मेरा सपोर्ट और योगदान हमेशा ही बेस्ट रहेगा.

विवादों से ज्यादा चर्चा में रहे क्रुणाल

रिपोर्ट की मानें तो BCA ने केदार देवधर को टीम का नया कप्तान भी नियुक्त कर दिया है. वहीं, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर भार्गव भट्ट को उपकप्तानी सौंपी गई है. क्रुणाल को दो सीजन पहले ही कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, वे सफलताओं से ज्यादा अपने विवादों के कारण ज्यादा चर्चा में रहे. साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था. विवाद के बाद दीपक बड़ौदा को छोड़कर राजस्थान टीम में चले गए थे.

 

Advertisement
Advertisement