टीम इंडिया में बने रहने के लिए खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल सबसे अहम है. लगातार हो रही सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के लिए शत प्रतिशत फिट रहना बड़ी चुनौती है. इस बड़े चैलेंज को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बखूबी स्वीकार किया है और पूरी टीम को भी इस कसौटी पर खरा उतारने की कोशिश की है.
विराट कोहली ने गुरुवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे दोनों क्रीज पर हैं. विराट जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह धोनी को बल्ले से सैल्यूट कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है, 'वो मुकाबला जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. खास रात. इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया.' उन्होंने अपने ट्वीट में धोनी @msdhoni को भी टैग किया है.
A game I can never forget. Special night. This man, made me run like in a fitness test 😄 @msdhoni 🇮🇳 pic.twitter.com/pzkr5zn4pG
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2019
दरअसल, यह तस्वीर 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप की है. 27 मार्च 2016 को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए थे और भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था. उस मैच में फिनिशर धोनी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जेम्स फॉकनर को चौका जड़कर जीत दिलाई थी.
इसी मैच के बाद भारत ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया था. मैन ऑफ द मैच विराट ने अपनी पारी के दौरान 5वें विकेट के लिए धोनी के साथ नाबाद 67 रनों की साझेदारी की थी. लेकिन मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को 7 विकेट से करारी हार मिली थी और वही विंडीज फाइनल में इंग्लैंड को हरा 2016 वर्ल्ड कप का विजेता बना था.

महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज की T20I टीम में नहीं हैं. वह इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. इससे पहले उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ कश्मीर में 15 दिन बिताए थे.
फिटनेस की बात करें, तो यो-यो टेस्ट ने टीम इंडिया में फिटनेस की नई परिभाषा गढ़ दी है. खबर तो यह है कि यो-यो टेस्ट क्लियर करने के लिए मौजूदा न्यूनतम मानदंड को भी बढ़ाया गया है. कोच रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यो-यो टेस्ट के न्यूनतम मानदंड को बढ़ाकर 17 करने के इच्छुक हैं, फिलहाल यह 16.1 है.
विराट कोहली ने हमेशा स्वीकार किया है कि महेंद्र सिंह धोनी के खास मार्गदर्शन से उन्हें ऊंचाइयां मिली हैं. वो आज भी धोनी को अपना कप्तान मानते हैं. उधर, धोनी भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्होंने 2017 में सीमित ओवरों के प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया था. दरअसल, उन्होंने विराट कोहली को अपना उत्तराधिकारी बनाने का रास्ता बनाया.
कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस की अवधारणा को ही बदल डाला है. विराट न सिर्फ खुद को, बल्कि पूरी टीम को चुस्त देखना चाहते हैं. विराट कह चुके हैं, 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने की होड़ में शामिल होने के लिए टॉप क्लास एथलीट भी बनना पड़ेगा.'