scorecardresearch
 

कोहली पर बयान से गुस्से में ऑस्ट्रेलिया की ये महिला पत्रकार, कहा- माइकल वॉन की लोकेशन भेजो

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर बयान देकर विवादों में हैं. वॉन ने हाल ही में कहा था कि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अगर भारतीय होते तो वह दुनिया के महान बल्लेबाज होते.

Advertisement
X
journalist chloe amanda bailey
journalist chloe amanda bailey
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली पर बयान देकर घिरते जा रहे वॉन
  • ऑस्ट्रेलिया की खेल पत्रकार ने साधा निशाना

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर बयान देकर विवादों में हैं. वॉन ने हाल ही में कहा था कि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अगर भारतीय होते तो वह दुनिया के महान बल्लेबाज होते. वॉन अपने इस बयान को लेकर निशाने पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की खेल पत्रकार क्लो अमांडा बैली ने भी उनकी इस टिप्पणी पर रिएक्ट किया. 

क्लो अमांडा बैली ने एक फैन की पोस्ट पर जवाब देते हुए वॉन पर निशाना साधा. फैन ने बैली को टैग करते हुए पूछा, 'माइकल वॉन ने केन विलियमसन को कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया. इस पर आपका क्या विचार है.' बैली ने जवाब में लिखा, मुझे वॉन की लोकेशन भेजो.'

ऑस्ट्रेलिया की इस पत्रकार से पहले पाकिस्तान के सलमान बट्ट ने भी वॉन पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कोहली ने अपने प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा. ऐसे में तुलना क्यों की जाए, ये मुझे समझ नहीं आता. पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कहा कि तुलना भी कौन कर रहा है- माइकल वॉन. वह इंग्लैंड के लिए बेहतरीन कप्तान थे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी कोई खास नहीं थी. वह टेस्ट में अच्छे बल्लेबाज थे, लेकिन वनडे में तो उनके नाम एक शतक भी नहीं है. 

Advertisement

वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'एक्स्ट्रा उंगली ऋतिक रोशन के पास है पर करता माइकल वॉन है.' 

माइकल वॉन के इस बयान से शुरू हुआ विवाद 

विराट कोहली और विलियमसन की तुलना करते हुए माइकल वॉन ने कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा, क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं.

वॉन ने कहा, 'मैं ये बातें इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि मैं न्यूजीलैंड में हूं. मुझे लगता है विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर हैं. लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते. क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं और वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं.'

 

Advertisement
Advertisement