scorecardresearch
 

रूट ने माना- एंडरसन और ब्रॉड में अब भी दम, उन्हें चूका हुआ मानना ‘मूखर्तापूर्ण’

एंडरसन और ब्रॉड इंग्लैंड के लिए शीर्ष विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने एक साथ मिलकर 116 टेस्ट खेले हैं और 883 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement
X
Stuart Broad and James Anderson
Stuart Broad and James Anderson

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड में अब भी काफी काबिलियत है, हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि जोड़ी के रूप में दोनों को उतारना शायद संभव नहीं हो.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से मिली हार के बाद एंडरसन को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया.

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट से बाहर रखा गया. उनके ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट में एंडरसन की जगह उतारने की उम्मीद है.

जो रूट की हुई वापसी, सीरीज 1-1 से बराबर करने पर इंग्लैंड की नजरें

रूट ने कहा, ‘स्टुअर्ट और जिमी अपने करियर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए सबसे अहम है कि वे ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलते रहें.’

Advertisement

रूट ने संकेत दिए कि उनके कार्यभार को कम करने के लिए भविष्य में दोनों तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में जो कुछ हो रहा है, अगर हमें इसके लिए इससे थोड़ा अलग करना होगा तो हमें इसके बारे में सोचना होगा और हम उन्हें प्रत्येक मैच में नहीं खिलाएंगे या फिर हर बार उन्हें एक साथ नहीं खिलाएंगे.’

स्टार बॉलर आर्चर को अपने घर में रुकना महंगा पड़ा, इंग्लैंड बोर्ड ने दी ये 'सजा'

उन्होंने कहा, ‘यह कहने का मतलब यह नहीं है कि ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा. वे दो विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ये शामिल हैं. हमें उनके इस्तेमाल में स्मार्ट होना होगा और हम अन्य खिलाड़ियों को भी खिलाने का मौका ढूंढ लेंगे.’

एंडरसन और ब्रॉड इंग्लैंड के लिए शीर्ष विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने एक साथ मिलकर 116 टेस्ट खेले हैं और 883 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement
Advertisement