टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह दिया था. ऐसे में वो अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खेलने के योग्य हैं.
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तो इस साल जनवरी में ही लगनी शुरू हो गई थीं, जब उन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रखने का फैसला लिया था. रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के चलते ऐसा किया था क्योंकि उस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में रोहित 6.20 की औसत से 31 रन बना सके थे.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ICC वनडे रैंकिंग में धमाका, बाबर को दिया धक्का... शुभमन नंबर 1 बैटर, कोहली का भी जलवा
सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा का खास इंटरव्यू लिया था. उस इंटरव्यू को लेकर इरफान पठान ने एक बड़ा खुलासा किया है. इरफान ने कहा कि सिडनी टेस्ट के दौरान ब्रॉडकास्टर्स को मजबूरी में रोहित शर्मा का समर्थन करना पड़ा, जबकि तब रोहित का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब था. इरफ़ान के मुताबिक अगर रोहित टीम के कप्तान नहीं होते तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती.
इरफान पठान ने किया रोहित शर्मा का सपोर्ट?
इरफान पठान ने लल्लनटॉप से बातचीत में कहा, 'रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उस दौरे पर उनका टेस्ट औसत सिर्फ 6 था. अगर वो कप्तान नहीं होते, तो टीम में उनकी जगह नहीं होती. उन्होंने यह भी कहा कि किसी चैनल पर मेहमान बनकर आए खिलाड़ी के साथ सही व्यवहार किया जाना चाहिए. इसलिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शालीनता दिखाई, जिसे लोगों ने समर्थन मान लिया.
इरफान पठान ने कहा, 'जाहिर है, जब कोई आपके चैनल पर इंटरव्यू देने आएगा, तो आप उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते. आपने उन्हें आमंत्रित किया है, इसलिए आप अच्छे से पेश आएंगे. जब रोहित इंटरव्यू देने आए, तो हम निश्चित रूप से विनम्र थे. यह दिखाना जरूरी था क्योंकि वो हमारे गेस्ट थे. तो यह बात थी, लेकिन कहा गया कि हम उनका समर्थन कर रहे हैं. हमने रोहित को लेकर कहा था कि वो मेहनत करते रहें. लेकिन हमने ये भी कहा था कि रोहित का प्रदर्शन इतना खराब है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी. अगर वो टीम के कप्तान नहीं होते, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता.'
'यह भी पढ़ें: तस्वीरें बोल रही हैं… क्या कोहली-रोहित शर्मा आखिरी बार वनडे में दिखेंगे, इस दौरे से खत्म हो जाएगा करियर?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आखिरी टूर साबित हुआ. उस इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने इरफान से कहा था कि वो अभी टेस्ट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
रोहित शर्मा का कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 के एवरेज से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट में रोहित का सर्वोच्च स्कोर 212 रन रहा, जो 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था.