scorecardresearch
 

IPL के लिए तैयार हैं सुरेश रैना, कहा- ये सपने जैसा लग रहा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की तारीखें घोषित होने के बाद सुरेश रैना फिर से मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
Suresh Raina
Suresh Raina

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की तारीखें घोषित होने के बाद अब वह फिर से मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में होगा.

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रैना ने नेट पर अभ्यास के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, वीकेंड में घूमना, जब हम फिर से मैदान पर खेल सकते हैं तो यह सपना देखने जैसा. वीकेंड की तैयारियों के साथ तैयार.'

धोनी के भविष्य पर बोले गंभीर- गेंद को पीट रहे हैं तो खेलना नहीं छोड़ें

रैना और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से नेट्स पर एक साथ अभ्यास कर रहे हैं. रैना साथ ही लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी अभ्यास करते हुए दिखे थे.

Advertisement

रैना ने हाल ही चावला और शमी के साथ एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वह शमी और चावला के साथ अभ्यास करते हुए दिखे थे.

आईपीएल के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने पुष्टि की है कि इस बार आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल टूर्नामेंट 51 दिनों तक चलेगा और 60 मैच खेले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement