scorecardresearch
 

IPL: क्रिकेट के मंच से सेना के शौर्य को सलाम, मैदान पर गूंजा देशभक्ति का जोश

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद आईपीएल फिर से शुरू हो गया है. रविवार को जयपुर में राजस्थान और पंजाब तथा दिल्ली में गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले हुए. मैचों के दौरान राष्ट्रगान, ’भारत माता की जय’ और ’वंदे मातरम्’ के नारे गूंजे, और सुरक्षा बलों को डिजिटल संदेशों के जरिए सम्मानित किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गूंजा ‘भारत माता की जय’ के नारे (फोटो क्रेडिट-पीटीआई)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गूंजा ‘भारत माता की जय’ के नारे (फोटो क्रेडिट-पीटीआई)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फिर से शुरुआत हो गई है. रविवार को दो मैच खेले गए. इस दौरान खेल के मैदान पर भारतीय सेना को खिलाड़ियों और फैंस ने सलामी दी. दोनों देशों के तनाव के कारण आईपीएल को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था. 

जयपुर में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात और पंजाब के बीच मैच खेला गया. मैच के शुरुआत के पहले राष्ट्रगान गाया गया. स्टेडियम में खिलाड़ियों और फैंस ने राष्ट्रगान गाया और भारतीय सेना के सौर्य को सलाम किया.

इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 219 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने सात विकेट खोकर मैच जीत लिया. मैच के हीरो हरप्रीत बरार रहे. उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए.

दिल्ली में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात और दिल्ली के बीच मैच खेला गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने बिना विकेट खोए मैच जीत लिया. मैच के हीरो साईं सुदर्शन रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'जिंदगी अहम है, सैलरी नहीं...', BCCI से नाराज हुआ कंगारू दिग्गज, विदेशी खिलाड़ियों को दी ये सलाह

IPL 2025, Thanks for armed forces
IPL मैच के दौरान सेना को सलामी, खिलाड़ियों और फैंस ने जताया सम्मान (फोटो क्रेडिट-पीटीआई)

मैच के शुरुआत के पहले जब ग्राउंड में खिलाड़ी उतरे तो 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. डिजिटल स्क्रीन और LED बोर्ड पर 'सशस्त्र बलों को धन्यवाद' जैसे संदेशों के साथ सुरक्षाबलों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया. 

Tribute to Armed Forces
IPL में भारतीय सेना को ट्रिब्यूट (फोटो क्रेडिट- पीटीआई)

IPL सिर्फ क्रिकेट नहीं, भावना भी है

दोनों स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले माहौल सिर्फ खेल का नहीं दिखा. बल्कि एक देशभक्ति समारोह जैसा लग रहा था. फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक सैनिकों के शौर्य और कुर्बानी को लेकर एक समान भावना देखने को मिली.

धर्मशाला में 8 मई को मैच रद्द किया गया था

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. जिसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई थी. इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. हालांकि, भारत से हर मोर्चे पर शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तान ने गिड़गिड़ाकर सीजफायर करने का आग्रह किया. जिसके बाद भारत ने पाक को बख्श दिया और चेतावनी दी कि अगर ऐसी कोई आतंकी घटना होती है तो फिर से घुसकर मारा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement