scorecardresearch
 

IND-PAK तनाव के बीच शिफ्ट हुआ ये IPL मुकाबला... अब धर्मशाला नहीं, इस जगह होगा मैच

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था, जिसे अब शिफ्ट कर दिया गया है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ.

Advertisement
X
PBKS vs MI Match Shifted.(AP Photo)
PBKS vs MI Match Shifted.(AP Photo)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए, जिनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के जवाबी हमले में तबाह हुआ रावलप‍िंडी क्रिकेट स्टेड‍ियम, PSL पर लटकी तलवार, देखें VIDEO

यह मुकाबला अब अहमदाबाद में शिफ्ट

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है, जिन्हें वहां खेलना है. 11 मई (रविवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था, जिसे अब अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है.

गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के सचिव अनिल पटेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इस बात की पुष्टि की. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 11 मई को दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अनिल पटेल ने कहा, 'बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया और हमने स्वीकार कर लिया. मुंबई इंडियंस आज आ रही है और पंजाब किंग्स की यात्रा योजनाओं के बारे में बाद में पता चलेगा.'

Advertisement

धर्मशाला में होगा पंजाब-दिल्ली का मैच

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 8 मई (शुक्रवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है, जो अपने तय समय पर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement