scorecardresearch
 

India Today Conclave 2024: कॉन्ट्रैक्ट नहीं... पर IPL खेलने को तैयार हैं सरफराज खान, बोले- अब्बू ने की खास तैयारी

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. सरफराज पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. सरफराज खान पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का पार्ट थे.

Advertisement
X
Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया था. सरफराज ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत की 4-1 से जीत में अहम रोल निभाया. सरफराज ने उस सीरीज में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे.

सरफराज के पास IPL का कॉन्ट्रैक्ट नहीं

इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. सरफराज पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. बता दें कि सरफराज पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पार्ट थे, लेकिन नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. सरफराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी खेल चुके हैं.

26 साल के सरफराज खान ने आईपीएल 2024 में भाग लेने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. सरफराज को उम्मीद है कि यदि कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो पर उन्हें आईपीएल के लिए बुलावा आ सकता है. इसके लिए उनके पिता ने तैयारी कर रखी है. सरफराज ने शुक्रवार (15 मार्च) को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आईपीएल से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.

Delhi Capitals' Sarfaraz Khan watches the ball after playing a shot during the Indian Premier League Twenty20 cricket match between Delhi Capitals...

सरफराज खान कहते हैं, 'आईपीएल का सीजन काफी लंबा होता है. इस दौरान कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो बुला लेते हैं. जरूर मैं आईपीएल में नहीं है, लेकिन कभी कॉल आ गया तो इसके लिए अब्बू ने तैयारी करके रखी है. घर पर जाते ही प्रैक्टिस करनी है. साथ ही रेड बॉल क्रिकेट को भी साथ लेकर चलना है.' सरफराज खान ने आईपीएल में अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 की औसत से 585 रन बनाए हैं. सरफराज ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल 4 मैच खेले थे.

Advertisement

सरफराज की कामयाबी में उनके पिता का अहम रोल

सरफराज खान की कामयाबी में उनके पिता नौशाद खान का अहम रोल रहा है. नौशाद ने अपने बच्चों के करियर को संवारने खातिर मुंबई में ही बसने का फैसला किया था. सरफराज अपनी फैमिली के साथ कुर्ला के टैक्सीमैन कॉलोनी में रहते हैं. नौशाद अपने तीनों बेटे सरफराज खान, मुशीर खान और मोईन खान को खुद ही ट्रेनिंग देते हैं. नौशाद अपने गांव से कई बच्चों को लेकर मुंबई लाए और उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाया. वह इकबाल अब्दुल्ला और कामरान खान खान जैसे स्टार खिलाड़ियों के कोच रह चुके हैं.

Debutant Sarfaraz Khan hugs his father after getting his Test cap, India vs England, 3rd Test, Rajkot, 1st day, February 15, 2024

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच के दौरान अपने डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया. सरफराज खान ने पहली पारी में 62 शानदार रन बनाए, पर वह बदक‍िस्मती से रनआउट हो गए. फिर दूसरी पारी में भी सरफराज खान ने यादगार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली. सरफराज ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही पारियों में 50+ स्कोर किए. सरफराज से पहले दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर ही ऐसा कर पाए थे.

टेस्ट डेब्यू पर प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर (भारत)
दिलावर हुसैन 59 & 57 vs इंग्लैंड, 1934
गावस्कर 65 & 67* vs वेस्टइंडीज, 1971
श्रेयस अय्यर 105 & 65 vs न्यूजीलैंड, 2021
सरफराज खान 62 & 68* vs इंग्लैंड, 2024

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement