सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 22वें मैच के लिए मोहाली पहुंचे किंग्स इलेवन पंजाब के 'सिक्सर किंग' क्रिस गेल का स्टेडियम से बाहर शानदार स्वागत हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब की ड्रेस पहने लोगों ने इस विस्फोटक बल्लेबाज का पंजाबी अंदाज में स्वागत किया.
क्रिस गेल के स्वागत का यह वीडियो किंग्स इलेवन पंजाब के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. दो घंटे में इस पोस्ट को 45 हजार लोगों ने देखा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में गेल जैसे ही अपने बस से नीचे उतरे, उनका ढोल के साथ स्वागत हुआ. ढोल बजा रहे लोगों को देख गेल भी उत्साहित हो गए. गेल ने ढोल के साथ भांगड़ा किया और फिर ढोल बजा रहे लोगों से हाथ मिलाकर आगे बढ़ गए. इससे पहले वो प्रीति जिंटा के साथ मैदान पर भांगड़ा करते दिखे थे.
आईपीएल-12 में क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस सीजन में उनका बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है. उन्होंने अभी तक के 5 मैचों में कुल 144 रन बनाए हैं. हालांकि, इस सीजन में छक्कों का तिहरा शतक लगाने के बाद वो आईपीएल के इतिहास में 300 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने अभी तक कुल 302 छक्के लगाए हैं.