scorecardresearch
 

पानी के संकट के कारण महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट होगा IPL, ये मैच होंगे बाहर

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में जारी सूखे की स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल के बाद राज्य में होने वाले आईपीएल मैचों को बाहर शिफ्ट कर दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में बीसीसीआई से कहा कि इन मैचों के लिए किसी वैकल्पिक वेन्यू की व्यवस्था की जाए.

Advertisement
X
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में जारी सूखे की स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल के बाद राज्य में होने वाले आईपीएल मैचों को बाहर शिफ्ट कर दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में बीसीसीआई से कहा कि इन मैचों के लिए किसी वैकल्पिक वेन्यू की व्यवस्था की जाए.

कोर्ट के इस फैसले के बाद बीसीसीआई को आईपीएल के 13 मैचों को महाराष्ट्र से बाहर आयोजित करना होगा.

ये मैच इस प्रकार हैं

  • 1 मई 2016- राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स VS मुंबई इंडियंस (पुणे)
  • 7 मई 2016- किंग्स एलेवन पंजाब VS दिल्ली डेयरडेविल्स (नागपुर)
  • 8 मई 2016- मुंबई इंडियंस VS सनराइजर्स हैदराबाद (मुंबई)
  • 9 मई 2016- किंग्स एलेवन पंजाब VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (नागपुर)
  • 10 मई 2016- राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स VS सनराइजर्स हैदराबाद (पुणे)
  • 13 मई 2016- मुंबई इंडियंस VS किंग्स एलेवन पंजाब (मुंबई)
  • 15 मई 2016- मुंबई इंडियंस VS दिल्ली डेयरडेविल्स (मुंबई)
  • 15 मई 2016- किंग्स एलेवन पंजाब VS सनराइजर्स हैदराबाद (नागपुर)
  • 17 मई 2016- राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स VS दिल्ली डेयरडेविल्स (पुणे)
  • 21 मई 2016- राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स VS किंग्स एलेवन पंजाब (पुणे)
  • 25 मई 2016 एलिमिनेटर-1 (पुणे)
  • 27 मई 2016 क्वालीफायर-2 (पुणे)
  • 29 मई 2016 फाइनल (मुंबई)

Advertisement
Advertisement