scorecardresearch
 

शर्त के साथ चीफ सेलेक्टर बने हैं इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर बनने से पहले पीसीबी से अपनी एक शर्त मनवाई जिसके तहत उन्हें अगले तीन साल तक इस पद पर बनाए रखा जाएगा.

Advertisement
X
इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर बनने से पहले पीसीबी से अपनी एक शर्त मनवाई जिसके तहत उन्हें अगले तीन साल तक इस पद पर बनाए रखा जाएगा. बोर्ड के एक आधिकारिक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है. सू्त्र ने बताया कि इंजमाम ने बोर्ड को साफ कर दिया था कि इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने का मौका देना पड़ेगा तभी वो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ कोच के पद से इस्तीफा देंगे. इतना ही नहीं इंजमाम ने एक और शर्त रखा था. इंजमाम का यह दूसरा शर्त यह था कि उनके फैसले में बोर्ड का किसी बाहरी ताकत का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.

‘मेरे पास नहीं है जादू की छड़ी’
पाकिस्तान क्रिकेट की हालत कितनी पतली है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इंजमाम उल हक जैसे कद्दावर पूर्व क्रिकेटर भी इसमें तुरंत बदलाव की आशा नहीं करते. पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने के बाद इंजमाम उल हक ने कहा था कि राष्ट्रीय टीम के हालात बदलने के लिए समय की जरूरत है. इंजमाम ने कहा, ‘मेरे पास जादू की छड़ी नहीं है, हालत बदलने में समय लगेगा, लेकिन आप जल्दी ही बदलाव देखेंगे.’

Advertisement

हालांकि चीफ सेलेक्टर बनते ही इंजमाम ने पूरी स्वतंत्रता के साथ काम करने की अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे स्वतंत्रता के साथ काम करने दिया जाएगा. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि मैं कप्तान के तौर पर जैसे काम करता था वैसे अभी करूंगा लेकिन मुख्य चयनकर्ता होने के नाते मेरी जिम्मेदारी अलग होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि कप्तान, कोच और मेरी टीम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे.’

उस दौरान इंजमाम ने कहा था कि वह कप्तान की बात को जरूर सुनेंगे. इंजमाम ने कहा था, ‘जब मैं कप्तान था तब मैं अपने सुझाव देता था, इस समय मैं दूसरी तरफ हूं, इसलिए मैं सभी से उनके सुझाव लूंगा. मैंने अपनी टीम में एक स्पिनर (तौसीफ), एक तेज गेंदबाज (वसीम हैदर) और एक बल्लेबाज (वजाहतुल्लाह बस्ती) को शामिल किया है. हमारे पास हर विभाग का विशेषज्ञ है.’

टीम का बेहतर प्रदर्शन इंजमाम का लक्ष्य
इंजमाम का लक्ष्य टीम को फिर से टॉप पर पहुंचाने का है. पाकिस्तान की टीम पिछले साल इंग्लैंड को हराने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर आ गई थी. वह अपने इस प्रदर्शन को एकदिवसीय और टी-20 में दोहरा नहीं सकी. एशिया कप में उसे पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी. इसके बाद हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टी-20 में वह सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी.

Advertisement

अगले सीजन में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद उसको इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलना है.

Advertisement
Advertisement