scorecardresearch
 

IPL के शुरुआती मैचों में आरसीबी के लिए नहीं खेल पाएंगे स्टार्क

वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क घुटने की चोट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क

वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क घुटने की चोट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे.

खबरों के मुताबिक आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज स्टार्क के घुटने में मामूली खिंचाव है और वह तीन सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे. वर्ल्ड कप में आठ मैचों में 22 विकेट लेने वाले स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के नायकों में से थे. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में अपने पहले साल में आरसीबी के लिए 14 मैचों में 14 विकेट लिए थे.

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम में इस साल शामिल किए गए न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का खेलना भी संदिग्ध है. ऐसे में टीम का गेंदबाजी आक्रमण वरुण आरोन, अशोक डिंडा और सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट पर निर्भर होगा.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement