scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग के जवाब में प्लान है तैयार: चेतेश्वर पुजारा

इंडिया टुडे से खास बातचीत में पुजारा ने कहा कि हम उनके खिलाफ रणनीति टीम मीटिंग में तैयार करेंगे, स्लेज़िग क्रिकेट का हिस्सा है और हमारा लक्ष्य मैच जीतना है.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन पर स्लेज़िग का इस्तेमाल करेंगे तो हम भी उसी भाषा में उनका जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी हमनें यही रणनीति अपनाई थी.

इंडिया टुडे से खास बातचीत में पुजारा ने कहा कि हम उनके खिलाफ रणनीति टीम मीटिंग में तैयार करेंगे, स्लेज़िग क्रिकेट का हिस्सा है और हमारा लक्ष्य मैच जीतना है.

ईरानी कप में अपनी कप्तानी में शेष भारत को जीत दिलाने वाले पुजारा ने कहा कि आने वाले समय में हमें 13 टेस्ट मैच खेलने हैं उससे पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने से उनकी अच्छी प्रैक्टिस हुई है.

पुजारा ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसी कारण वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं. पुजारा बोले कि अनिल भाई कोच के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, वह और कप्तान विराट कोहली हर खिलाड़ी को काफी प्रोत्साहित करते हैं. पुजारा ने कहा कि अनिल भाई ने मुझे हमेशा पॉजिटिव खेल खेलने को कहा.

Advertisement
Advertisement