scorecardresearch
 

India Women vs Sri Lanka Women 2nd T20I ​Live Score: शेफाली के तूफान में उड़ा श्रीलंका, भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, 2-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

IND-W vs SL-W: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को दूसरा टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला गया. इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. 5 मैचों की सीरीज में अब भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा (Photo: BCCI)
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा (Photo: BCCI)

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को दूसरा टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा 7 विकेट से जीत हासिल की. टॉस जीतकर भारत ने श्रीलंका को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. श्रीलंका ने भारत के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 12वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया. शेफाली वर्मा ने तूफानी पारी खेली और 34 गेंदों में 69 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा था. इस सीरीज को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी जरूरी माना जा रहा है.

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

129 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ठोस शुरुआत दिलाई. लेकिन चौथे ओवर में मंधाना 14 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद जेमिमा और शेफाली ने तूफानी बल्लेबाजी की और 10 के औसत से रन बनाए. 8वें ओवर में जब भारत को जेमिमा के रूप में दूसरा झटका लगा तब भारत का स्कोर 87 रन था. इसके बाद शेफाली और हरमनप्रीत कौर ने कमान संभाली. शेफाली ने 27 गेंदों में पचासा जड़ा. इसके बाद हरमनप्रीत 10 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन शेफाली 69 रन बनाकर नाबाद रहीं और भारत ने ये मैच जीत लिया.

Advertisement

ऐसी रही श्रीलंका की बैटिंग

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में गुणारत्ने अपना विकेट गंवा बैठीं. इसके बाद चमारी अट्टापट्टू ने पारी को कुछ संभालने की कोशिश जरूर की. लेकिन 38 के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा. ये मैच वैष्णवी के लिए काफी खास रहा. क्योंकि उन्हें दो सफलता मिली. ये वैष्णवी का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच था. आखिरकार श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए. भारत की ओर से श्री चरणी को 2 तो वैष्णवी को 2 विकेट मिले. जबकि क्रांति और स्नेह राणा को 1-1 सफलता मिली. 

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11:  स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, एन श्री चरणी.

श्रीलंका की प्लेइंग 11: चमारी अट्टापट्टू, हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना,  कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement