टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम प्रैक्टिस मुकाबलों में हिस्सा ले रही है. इसी कड़ी में टीम इंडिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (13 अक्टूबर) को मुकाबला खेला गया. पर्थ में हुए इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 36 रनों से हार झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली भले ही इस मुकाबले का हिस्सा नहीं थे, लेकिन यह हार भारतीय टीम की तैयारियों पर जरूर प्रश्न-चिह्न खड़ा करती है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम को 169 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 20 ओवर खेलने के बावजूद 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 55 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली. वहीं, हार्दिक पंड्या ने 17 और दिनेश कार्तिक ने 10 रनों का योगदान दिया.
ऋषभ पंत फिर रहे नाकाम
ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में फेल रहे. पंत में 11 बॉल पर महज 9 रन बनाए. तीसरे नंबर पर उतरे दीपक हु्ड्डा भी महज छह रन ही बना सके. ऋषभ पंत और दीपक पहले टी20 मैच में भी बल्ले से नाकाम रहे थे. अब टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों को शायद ही प्लेइंग-11 में जगह मिले क्योंकि भारतीय टीम अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरेगी.
सूर्या ने पहले मैच में बचाई थी लाज
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. तब सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था. उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 ही छक्के शामिल रहे. अब दूसरे मैच में उनका नहीं खेलना भारतीय टीम को भारी पड़ गया.
भारत को खेलने हैं दो और अभ्यास मैच
अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं, जहां वह अपनी तैयारियों को दुरुस्त करना चाहेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है. इसके बाद 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए की रनर-अप टीम से उसका मैच होगा. फिर 'मेन इन ब्लू' 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. बाद में टीम इंडिया छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम का सामना करने वाली है.
टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले:
• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)