रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल. (Getty) India vs West Indies 1st Test Day 2 LIVE Score: मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में अब वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली.
जबकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वो विदेशी जमीन पर बतौर ओपनर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं. ओवरऑल डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने हैं. उनसे पहले बतौर ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक जमा चुके हैं. मगर यह सेंचुरी घरेलू टेस्ट में आई थी.
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में अब वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली.
That's Stumps on Day 2 of the opening #WIvIND Test!
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
A solid show with the bat from #TeamIndia! 💪 💪
1️⃣4️⃣3️⃣* for @ybj_19
1️⃣0️⃣3️⃣ for Captain @ImRo45
3️⃣6️⃣* for @virat
We will be back for Day 3 action tomorrow 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd pic.twitter.com/oBJJBJwSzm
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन (13 जुलाई) का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल (143) और विराट कोहली (36) नाबाद हैं.
What a sensational debut for @ybj_19! A true marvel to watch as he becomes the youngest Indian to score a century on debut against West Indies. 🇮🇳 An innings filled with sheer talent, determination, and promise for the future. Congratulations to the youngster! @BCCI pic.twitter.com/zRhooU8Dbm
— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2023
दूसरे दिन टी-ब्रेक के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 250 के पार पहुंच गया है. इस तरह टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 100 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है. फिलहाल, विराट कोहली (6) और यशस्वी जायसवाल (121) क्रीज पर हैं.
टी-ब्रेक तक भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 245 रन बना लिए हैं. टीम को 240 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा है. स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया. गिल 11 गेंदों पर 6 रन ही बना सके. उनकी जगह विराट कोहली क्रीज पर आए.
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास... गावस्कर को भी पछाड़ा
यशस्वी जायसवाल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना शतक पूरा किया. यह उनका 10वां टेस्ट शतक है. रोहित 221 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. भारत को पहला झटका 229 रनों पर लगा. स्पिनर एलिक अथानाजे ने रोहित को शिकार बनाया.
177 - रोहित शर्मा, कोलकाता, 2013
134 - पृथ्वी शॉ, राजकोट, 2018
100* - यशस्वी जायसवाल, रोसीयू, 2023
18 साल 329 दिन - पृथ्वी शॉ vs वेस्टइंडीज, Rajkot, 2018
20 साल 126 दिन - अब्बास अली बैग vs इंग्लैंड, Old Trafford, 1959
20 साल 276 दिन - गुंडप्पा विश्वनाथ vs ऑस्ट्रेलिया, Kanpur, 1969
21 साल 196 दिन - यशस्वी जायसवाल vs वेस्टइंडीज, Roseau, 2023
21 साल 327 दिन - मोहम्मद अजहरुद्दीन vs इंग्लैंड, Kolkata, 1984
भारतीय स्टार युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वो विदेशी जमीन पर बतौर ओपनर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं. ओवरऑल डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने हैं. उनसे पहले बतौर ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक जमा चुके हैं. मगर यह सेंचुरी घरेलू टेस्ट में आई थी.
A dream debut! 💯
— ICC (@ICC) July 13, 2023
Yashasvi Jaiswal becomes just the third Indian opener to make a Test hundred on debut 👏#WTC25 | #WIvIND | 📝: https://t.co/gPEvNeiqUe pic.twitter.com/bsIqz21cZ0
लंच के बाद खेल शुरू होने के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त बना ली है. मेहमान विंडीज टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने अब 150 के स्कोर का आंकड़ा पार कर लिया है.
दूसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. टीम ने लंच तक बगैर विकेट गंवाए 146 रन बना दिए हैं. ओपनर रोहित शर्मा (68) और यशस्वी जायसवाल (62) नाबाद हैं. दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई है. वेस्टइंडीज को अब भी विकेट की तलाश है.
India have nearly erased the deficit after a strong, unbeaten century stand from Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal 🔥#WTC25 | #WIvIND | 📝: https://t.co/gPEvNeiqUe pic.twitter.com/ynlFjw5mmD
— ICC (@ICC) July 13, 2023
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने 104 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. भारत का स्कोर 38 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 119 रन है. यशस्वी जायसवाल भी 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
15th Test FIFTY for #TeamIndia Captain Rohit Sharma.
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
Live - https://t.co/FWI05P59cL……… #WIvIND pic.twitter.com/VhDGGm7Wf2
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट से डेब्यू किया. इसकी पहली ही पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमा दी. यशस्वी ने यह फिफ्टी 104 गेंदों पर लगाई.
दूसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) ने खेल की शुरुआत की. पहले दिन भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 80 रन बनाए थे. टीम ने यहीं से आगे खेलना शुरू कर दिया है. विंडीज टीम को विकेट की तलाश है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.
वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन.
Day 2️⃣ ready 👌👌
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
What are your predictions 🤔#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/qvOkqiFvBF
विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए. दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इस पहली पारी में अश्विन ने 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.
डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का भी जमाया.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है. आज (13 जुलाई) मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बगैर विकेट गंवाए 80 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) नाबाद रहे थे. अब यही दोनों दूसरे दिन खेल की शुरुआत करेंगे.