Rishabh pant (BCCI) IND vs SL 1st Test Day 1 LIVE: पहले दिन के खेल का आकर्षण ऋषभ पंत रहे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनोंं की शानदार पारी खेली. हनुमा विहारी ने भी 58 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
IND vs SL: विराट कोहली का 100वें टेस्ट में सम्मान, राहुल द्रविड़ ने सौंपी कैप, अनुष्का शर्मा भी साथ
पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. 85 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 357 रन है. रवींद्र जडेजा 44 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
That's Stumps on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 357/6 after 85 overs. Rishabh Pant and Ravindra Jadeja together added 104 runs on the board.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
Pant 96
Jadeja 45*
Scorecard - https://t.co/c2vTOXAx1p #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/pXSRnSXBsh
ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए हैं. पंत को सुरंगा लकमल ने बोल्ड आउट किया. पंत गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह बॉल की लाइन को मिस कर बैठे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनोंं की शानदार पारी खेली. 81 ओवर के बाद भारत का स्कोर 332/6 रन है. रवींद्र जडेजा 35 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Rishabh Pant walks back after a brilliant knock of 96 off 97 deliveries.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
Live - https://t.co/c2vTOXAx1p #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/br0O7nDaIN
भारतीय टीम के 300 रन पूरे हो चुके हैं. ऋषभ पंत 83 गेंदों पर सात चौके एवं चार छक्के की मदद से 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने 57 बॉल पर तीन चौके की मदद से 27 रन बनाए हैं. 77 ओवर के बाद भारत- 310/5.
ऋषभ पंत ने 73 गेंद पर चार चौके एवं एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 74.4 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 277 रन है. ऋषभ पंत 50 और रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
FIFTY!@RishabhPant17 going strong with a well made half-century here in the 1st Test 💪💪
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
This is his 8th in Test cricket.
Live - https://t.co/c2vTOXAx1p #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/Ycswyy90R3
68 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 252 रन है. ऋषभ पंत 42 और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 24 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. यह पांचवां झटका 228 रन के स्कोर पर लगा. स्पिनर धनंजय डी सिल्वा ने चकमा देते हुए श्रेयस अय्यर को 27 रन पर LBW आउट किया. उनकी जगह रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए.
टी-ब्रेक के बाद मैच शुरू हुआ. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 200 रन के पार पहुंच गया है. श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाले रखा है.
मोहाली टेस्ट के पहले दिन टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 199 रन बना लिए हैं. फिलहाल, ऋषभ पंत 12 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
Tea on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 199/4 (Hanuma 58, Virat 45)https://t.co/c2vTOXAx1p #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/kNdKZziJi4
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
भारतीय टीम ने 175 के स्कोर पर ही अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. कोहली के बाद हनुमा विहारी भी चलते बने. उन्होंने 58 रन की पारी खेली. हनुमा को विश्वा फर्नांडो ने क्लीन बोल्ड किया. फिलहाल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को तीसरा झटका 170 रन के स्कोर पर लगा. यहां विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. वह लसिथ एम्बुलडेनिया की स्पिन बॉल पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. कोहली का यह 100वां टेस्ट है. ऋषभ पंत उनकी जगह क्रीज पर आए.
Huge breakthrough for Sri Lanka!
— ICC (@ICC) March 4, 2022
Virat Kohli departs for 45 in his 100th Test, Embuldeniya gets his second wicket.#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/ScZZovuKMu pic.twitter.com/aZ9Uk5M5bB
भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने करियर की 5वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई. साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप भी की.
लंच के बाद फिर से खेल शुरू हो गया है. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है. दोनों क्रीज पर डटे हुए हैं.
मोहाली टेस्ट के पहले दिन लंच टाइम तक भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 109 रन बना लिए हैं. फिलहाल, विराट कोहली 15 और हनुमा विहारी 30 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
That's Lunch on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 109/2 https://t.co/c2vTOXAx1p #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/u4uyIGBbsn
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन के पार पहुंच गया है. फिलहाल, स्कोर 102/2 (24). पूर्व कप्तान विराट कोहली और हनुमा विहारी क्रीज पर जमे हुए हैं.
टीम इंडिया को 80 रन के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा. ओपनर मयंक अग्रवाल भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने LBW आउट किया. विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
भारतीय टीम को 52 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. रोहित शर्मा बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें लाहिरू कुमारा ने कैच आउट कराया. रोहित की जगह हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने आए.
टीम इंडिया की पहली पारी की शुरुआत. कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे. श्रीलंकाई टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने किया.
प्लेइंग इलेवन, श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव.
Captain Rohit Sharma wins the toss and elects to bat first in the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/c2vTOXSGfx #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/nFF8wANXiV
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को 100वां टेस्ट खेलने पर खास कैप सौंपेंगे. यह सम्मान समारोह भारतीय समयानुसार सवा नौ बजे होगा.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. यहां की पिच पर स्पिनर्स को ही मदद मिलेगी.
.@imVkohli all set for his 100th Test.#VK100 pic.twitter.com/yGwKeP0Fvo
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
क्रिकेट इतिहास में श्रीलंकन टीम ने भारतीय जमीन पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है. श्रीलंकाई टीम 5 साल बाद भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पिछली बार श्रीलंका ने 2017 में भारतीय जमीन पर तीन टेस्ट की सीरीज में 0-1 से हारी थी.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. यह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी रहेगा.
Welcome to the live coverage of the 1ST TEST between India and Sri Lanka. https://t.co/XaUgOQVg3O #INDvSL @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022