scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SA 1st Test Day 4, Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह ने विकेट के साथ किया चौथे दिन का अंत, जीत से 6 विकेट दूर भारत

aajtak.in | सेंचुरियन | 29 दिसंबर 2021, 10:05 PM IST

IND vs SA 1st Test Day 4, Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट झटककर जीत की ओर अपने कदम बढ़ा लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर एक छोर पर अभी भी डटे हुए हैं. एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के पांचवे दिन क्रिकेट फैंस को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

हाइलाइट्स

  • IND-SA के बीच सेंचुरियन टेस्ट का चौथा दिन
  • साउथ अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य
  • चौथे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका - 94/4
  • भारत सेंचुरियन में जीत से 6 विकेट दूर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन के खेल का शानदार अंत किया. बुमराह ने एक शानदार यॉर्कर के साथ केशव महाराज को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. इस विकेट के साथ टीम इंडिया सेंचुरियन में जीत से 6 विकेट दूर है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर ने एक छोर को संभाल कर रखा है. एल्गर 52 रन पर नाबाद है. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं, 

9:38 PM (4 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल खत्म, जीत से 6 विकेट दूर भारत

Posted by :- saurabh dubey

तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ चौथे दिन का खेल खत्म किया. बुमराह ने केशव महाराज को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. चौथे दिन के खेल के अंत तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 211 रन और भारतीय टीम को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. 

9:29 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान डीन एल्गर का संघर्ष जारी

Posted by :- saurabh dubey

3 विकेट गिर जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है. एल्गर ने अपने टेस्ट करियर की 18वीं हाफसेंचुरी जड़ दी है. एल्गर के साथ केशव महाराज क्रीज पर मौजूद हैं. एल्गर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 85/3, लक्ष्य से 220 रन दूर. 

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

जसप्रीत बुमराह ने दिलाई तीसरी सफलता

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर और रैसी वॉन डेरडसन के बीच साझेदारी को तोड़ा. बुमराह ने रैसी वॉन डेरडसन क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर - 74/3, भारत जीत से 7 विकेट दूर. 

9:04 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान डीन एल्गर ने संभाला मोर्चा

Posted by :- saurabh dubey

दक्षि अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर और नबंर 4 के बल्लेबाज रैसी वॉन डेरडसन काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 21 ओवरों में 40 रनों की साझेदारी कर ली है. दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं. अभी भी लक्ष्य से 231 रन दूर हैं. 

Advertisement
7:54 PM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका ने पूरा किया पचासा

Posted by :- saurabh dubey

पहले 2 विकेट जल्दी गंवा देने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं. कप्तान डीन एल्गर के साथ रैसी वॉन डेरडसन दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने में जुटे हैं. टीम का स्कोर अब 50 के पार हो गया है. स्कोर- 51/2, लक्ष्य से 254 रन दूर.

7:31 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद टीम इंडिया ने झटका दूसरा विकेट

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज ने टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिला दी है. सिराज ने कीगन पीटरसन को 17 रनों के स्कोर पर पंत के हाथो कैच आउट करवाया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर अब 34 रन पर 2 विकेट. लक्ष्य से 271 रन दूर.

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

टी ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका 22 रन पर 1 विकेट

Posted by :- saurabh dubey

दूसरी पारी में भारतीय टीम के 174 रनों पर सिमटने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया ने एडेन मार्करम के रूप में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दे दिया है. टी ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 22 रन बना लिए हैं. जीत से अभी भी 283 रन दूर.

6:14 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहली सफलता

Posted by :- saurabh dubey

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत. मोहम्मद शमी ने झटका पहला विकेट. एडेन मार्करम 1 रन बनाकर हुए आउट. मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 रन पर 1 विकेट. 

6:00 PM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका को मिला 305 रनों का लक्ष्य

Posted by :- saurabh dubey

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में लंच के बाद अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया 174 रनों पर रोक दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा, मार्को यानसेन ने 4 - 4 विकेट लिए और लुंगी नगीदी ने 2 विकेट अपने नाम किए. दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में जीत के लिए 305 रनों लक्ष्य मिला है. चौथे दिन अभी 50 ओवरों का खेल बाकी है. 

Advertisement
5:53 PM (4 वर्ष पहले)

174 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य

Posted by :- saurabh dubey

लंच के बाद वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय पारी को 174 रनों पर रोक दिया. मार्को यानसेन ने आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज को पैवेलियन वापस भेजा. इसी के साथ पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य मिला है. 

5:46 PM (4 वर्ष पहले)

रबाडा का कहर, टीम इंडिया के 9 विकेट गिरे

Posted by :- saurabh dubey

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में अभी तक 4 विकेट झटककर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को पूरी तरह से फेल कर दिया. रबाडा ने मोहम्मद शमी के रूप में भारतीय टीम को 9वां झटका दिया. भारतीय टीम का स्कोर अब 9 विकेट पर 169 रन है. बढ़त 299 रन.

5:39 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा 8वां झटका

Posted by :- saurabh dubey

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी विकेट की असीमित उछाल के सामने खुद को नहीं बचा पाए. कैगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को 8वां झटका दे दिया है. ऋषभ पंत 34 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हो गए. टीम इंडिया का स्कोर अब 8 विकेट पर 166 रन. बढ़त 296 रन.

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा 7वां झटका

Posted by :- saurabh dubey

लंच के बाद भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है. कैगिसो रबाडा मे रविचंद्रन अश्विन का विकेट झटककर टीम इंडिया को 7वां झटका दे दिया है. टीम इंडिया का स्कोर अब 7 विकेट पर 147 रन है. बढ़त 277 रन.

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

फिर फेल रहे अजिंक्य रहाणे

Posted by :- saurabh dubey

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लंच ब्रेक के बाद काफी असरदार नजर आ रहे हैं. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे का भी विकेट गिर गया है. मार्को यानसेन ने रहाणे को 20 रनों के स्कोर पर चलता किया. टीम इंडिया का स्कोर अब 6 विकेट खोकर 111 रन. बढ़त 241 रन.

Advertisement
4:38 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को पांचवां झटका

Posted by :- saurabh dubey

चेतेश्वर पुजारा एक लंबे संघर्ष के बाद लुंगी नगीदी का शिकार बन गए. पुजारा 16 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट होकर पैवेलियन वापस लौटे. भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 109 रन. भारतीय टीम की बढ़त 239 रनों की हो गई है. 

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

Posted by :- saurabh dubey

अजिंक्य रहाणे ने मार्को यानसेन को एक छक्का लगाते हुए टीम इंडिया के 100 रन पूरे किए. एक छक्के और एक चौके साथ रहाणे ने टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन पहुंचा दिया.

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

फिर फेल हुए विराट कोहली

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बुरा दौर लगातार जारी है. सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे Marco Jansen ने विराट कोहली का विकेट लिया. (भारत का स्कोर- 79/4)

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

200 रनों के पार पहुंची बढ़त

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारतीय टीम ने आज दो विकेट गंवा दिए हैं. भारत का स्कोर अब 79-3 है, जबकि बढ़त 209 रन तक पहुंच गई है. चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली अभी भी क्रीज़ पर हैं.


 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

केएल राहुल भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में कमाल नहीं कर पाए. भारत का स्कोर अब 54 रन पर तीन विकेट हो गया है और केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हुए. लुंगी नगीदी की बॉल पर राहुल अपना कैच डीन एल्गर को थमा बैठे. 

Advertisement
2:34 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल द्रविड़ ने की दिन की शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन की स्पेशल शुरुआत की. मैदान पर रिंग बजाकर खेल शुरू होने की परंपरा को चौथे दिन राहुल द्रविड़ ने निभाया.

2:29 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में भारत का स्कोर 50 पार

Posted by :- Mohit Grover

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार चला गया है. चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल की जोड़ी इस वक्त क्रीज़ पर है और दोनों पर बड़ा स्कोर बनाने की ज़िम्मेदारी है. भारत की बढ़त 180 के पार चली गई है.  

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

चौथे दिन की शुरुआत में ही भारतीय टीम को झटका लगा है, नाइटवॉचमैन शार्दुल ठाकुर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. कैगिसो रबाडा ने शार्दुल ठाकुर को कैच आउट करवाया. (स्कोर: 34-2)

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

चौथे दिन के खेल की शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट का चौथा दिन शुरू हो गया है. केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं और अब टीम इंडिया की उम्मीद होगी कि स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. भारत की बढ़त 150 को पार कर चुकी है. 

Advertisement
Advertisement