Playing 11 of India vs South Africa 1st ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत बुधवार से हो रही है. 19 जनवरी को दोनों टीमें पार्ल के मैदान में आमने-सामने होंगी. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया चाहेगी कि इस सीरीज़ को जीते और टेस्ट मैचों का बदला ले पाए. पहले मैच में भारत की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है, इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी राय रखी है.
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाले वसीम जाफर ने ट्विटर पर अपनी प्लेइंग-11 बताई. जिसमें केएल राहुल और शिखर धवन को ओपनिंग के लिए रखा है, जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली को उतारा गया है. वसीम जाफर ने अपनी टीम में दो स्पिनर्स को जगह दी है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.
वसीम जाफर की प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर या सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
My Indian team for first ODI:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2022
1. KL (C)
2. Shikhar
3. Virat
4. S Iyer
5. Pant (WK)
6. Surya
7. Shardul
8. Ashwin
9. Bhuvi / Siraj
10. Chahal
11. Bumrah
What's yours? #SAvIND
आपको बता दें कि रोहित शर्मा चोट की वजह से इस सीरीज़ में नहीं जुड़ पाए हैं. ऐसे में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं, वहीं विराट कोहली लंबे वक्त के बाद किसी दूसरे कप्तान के अंडर में कोई मुकाबला खेलेंगे. विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं.
𝐇𝐞𝐚𝐝𝐬𝐡𝐨𝐭𝐬 𝐭𝐢𝐦𝐞 📸 📸
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
A snippet from #TeamIndia's headshots shoot ahead of the ODI series against South Africa. 👌 👌#SAvIND pic.twitter.com/gPHarEwKTV
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया इससे पहले तीन मैच खेल चुकी है, इसमें दो में जीत हासिल हुई है और एक मैच टाई हुआ था.