Mayank Agarwal (Twitter) इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने 80 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, इसी स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी डगमगा गई थी. जिसके बाद मयंक ने श्रेयस अय्यर के साथ 60 रन जोड़कर भारत की वापसी कराई.
पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. 70 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 120 और ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
64 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 207 रन है. मयंक अग्रवाल 107 और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 98 बॉल पर 97 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ओपनर मयंक अग्रवाल ने मौके को भुनाते हुए 196 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है. मयंक ने डेरिल मिचेल की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर चौके के लिए भेजकर इस आंकड़े को छुआ. मयंक ने अपनी पारी में 13 चौके एवं तीन छक्के उड़ाए हैं.
💯 for @mayankcricket 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/0BcKYboHAj
57 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 182 रन है. ओपनर मयंक अग्रवाल 95 और रिद्धिमान साहा 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मयंक ने अपनी पारी में 194 गेंदों का सामना करते हुए अबतक 12 चौके और तीन छक्के उड़ाए हैं.
160 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा. चारों विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने ही झटके. उन्होंने चौथा शिकार श्रेयस अय्यर को बनाया. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे अय्यर सिर्फ 18 रन ही बना सके. अय्यर के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा क्रीज पर आए.
मंयक अग्रवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई. 44 ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. मयंक 68 और अय्यर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
मयंक अग्रवाल ने टेस्ट करियर की 5वीं फिफ्टी लगाई. उन्होंने भारत की लड़खड़ाती पारी को भी संभाला. टीम इंडिया ने 80 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मयंक ने एक छोर संभाले रखा. टी-टाइम तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 111 रन बना लिए.
That will be Tea on Day 1 of the 2nd Test. #TeamIndia lose three wickets in the afternoon session.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Scorecard - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/HCcJ3Lp8k0
एजाज पटेल ने 80 के स्कोर पर ही टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया. उन्होंने एक ही ओवर में पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली को भी पवेलियन भेज दिया. कोहली भी खाता नहीं खोल सके. एजाज ने कोहली को LBW किया. लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभालने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए.
80 रन पर ही टीम इंडिया ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया. लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें एजाज पटेल ने ही क्लीन बोल्ड किया. पुजारा की जगह कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए.
80 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा. स्पिनर एजाज पटेल ने ओपनर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. गिल ने 44 रन की पारी खेली. वे फिफ्टी से चूक गए. शुभमन का कैच रोस टेलर ने लपका. उनकी जगह बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा आए.
25 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया. तब तक टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 71 रन बना दिए. ओपनर मयंक अग्रवाल 32 और शुभमन गिल 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई. टीम ने 18 ओवर में 50 रन जोड़ लिए. ओपनर मयंक अग्रवाल 23 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की. वहीं, न्यूजीलैंड टीम के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पहला ओवर किया. यह ओवर मयंक ने मेडन खेला.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को चोट के कारण आराम दिया गया. उनकी जगह कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया. वहीं, न्यूजीलैंड टीम में कप्तान केन विलियमसन की जगह डेरेल मिचेल को टीम में शामिल किया गया.
न्यूजीलैंड टीम (प्लेइंग-11): विल यंग, टॉम लाथम (कप्तान), डेरेल मिचेल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउदी, विल समरविले और एजाज पटेल.
भारतीय टीम (प्लेइंग-11): मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता. पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
Virat Kohli wins the toss (!) and India will bat first in Mumbaihttps://t.co/TiPblXgMLv #INDvNZ pic.twitter.com/3x0yHrhh08
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2021
मुंबई टेस्ट में पहला सेशन बारिश से धुलने के बाद अब मैच में दो ही सत्र का खेल होगा. 12 बजे से मैच शुरू होगा. पहले दिन 78 ओवर का खेल कराया जाना तय किया गया. भारतीय समयानुसार पहले दिन का खेल शाम 5.30 खत्म होना तय हुआ है.
Early Lunch has been taken
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Session 2: 12 Noon to 14:40
Tea Time at 14:40 PM to 15:00
Final session: 15:00 PM to 17:30 #INDvNZ @Paytm https://t.co/ZIbYy27IJU
बारिश के कारण मुंबई टेस्ट का पहला सेशन धुल गया है. अंपायर ने सुबह 9.30 पिच और आउट फील्ड का निरीक्षण किया, लेकिन वे संतुष्ट नहीं दिखे. तब 10.30 बजे एक बार और निरीक्षण किया गया. अब 11.30 बजे टॉस होना तय किया गया.
UPDATE - Toss will take place at 11.30 AM.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Match starts at 12 PM. 78 overs to be bowled.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/c324ZF03ge
मुंबई टेस्ट से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए भी एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के कप्तान केन विलियमसन भी मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी एल्बो की चोट उभर आई है. ऐसे में वे इस मैच में आराम ले रहे हैं. उनकी जगह ओपनर टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे.
अंपायर ने सुबह 9.30 पिच और आउट फील्ड का निरीक्षण कर लिया है. फिलहाल, टॉस को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अंपायर अभी संतुष्ट नहीं हैं. 10.30 बजे एक बार और निरीक्षण किया जाएगा. उसी के बाद टॉस को लेकर कोई फैसला किया जाएगा.
दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा मुंबई टेस्ट नहीं खेलेंगे. कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन ईशांत शर्मा के बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी, जो ठीक नहीं हुई. जडेजा को दाएं हाथ की कलाई में सूजन की शिकायत है. उनका स्कैन चल रहा है. वहीं, रहाणे को कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन लेफ्ट पैर में हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. वे अब तक ठीक नहीं हुए.
अंपायर नितिन मेनन ने कहा कि मैच तभी शुरू हो सकता है, जब 30 यार्ड सर्कल और बॉलर का रनअप एरिया सूखा हो. वहीं, दूसरे अंपायर अनिल चौधरी ने कहा कि अभी स्थिति 100% सही नहीं है, क्योंकि पिछले दो दिन से यहां बारिश हो रही है. लेकिन एक बार सूरज निकल आएगा तो कंडिशन ठीक हो जाएगी.
मुंबई में गुरुवार देर रात काफी बारिश हुई. यही कारण है कि शुक्रवार सुबह मैच शुरू होने से पहले टॉस में देरी हो रही है. 9.30 बजे अंपायर पिच और आउट फील्ड चेक करेंगे. इसके बाद ही टॉस का फैसला लिया जाएगा.
🚨 Update from Mumbai 🚨: The toss has been delayed. There will be a pitch inspection at 9:30 AM. #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/5Uw0DKV90A
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के ग्राउंड में पहुंचने का वीडियो शेयर किया. सभी खिलाड़ी बस से स्टेडियम में पहुंचे.
Hello & good morning from Mumbai for the second @Paytm #INDvNZ Test! 👋#TeamIndia pic.twitter.com/Pvkm9F2WbG
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021