scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs NZ, 2nd T20I: रांची टी-20 में भारत की जीत, पंत ने लगाया विजयी छक्का, सीरीज पर भी कब्जा

aajtak.in | रांची | 20 नवंबर 2021, 1:05 AM IST

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 153 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 16 गेंद बाकी रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए केएल राहुल ने 65 और कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की शानदार पारियां खेलीं.

Rishabh pant (GETTY) Rishabh pant (GETTY)

हाइलाइट्स

  • भारत-NZ के बीच आज दूसरा T20 मैच
  • भारत ने NZ को सात विकेट से दी मात
  • केएल-रोहित शर्मा की शानदार पारी
  • टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 153 रन पर थाम लिया. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अपना डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने दो चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

11:16 PM (4 वर्ष पहले)

KL की क्लासिक पारी

Posted by :- Anurag Jha
11:12 PM (4 वर्ष पहले)

हर्षल पटेल रहे मैन ऑफ द मैच

Posted by :- Anurag Jha

अपना डेब्यू मैच खेलने वाले हर्षल पटेल रहे मैन ऑफ द मैच रहे. हर्षल ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए.

11:01 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
10:50 PM (4 वर्ष पहले)

भारत सात विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
10:47 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को 11 रन चाहिए

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों के बाद भारत ने तीन विकेट पर 143 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 12 और ऋषभ पंत शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं

10:44 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार भी हुए OUT

Posted by :- Anurag Jha
10:43 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha
10:38 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर 5 छक्के और एक चौके और की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 25वां अर्धशतक है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर -134/1.

10:27 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

14वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिल गई है. केएल राहुल को टिम साउदी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 49 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.

Advertisement
10:19 PM (4 वर्ष पहले)

KL- रोहित की शतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 105 रन है. केएल राहुल 63 और रोहित शर्मा 37 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.

10:11 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 92/0

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 92 रन है. केएल राहुल 57 और रोहित शर्मा 31 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

KL राहुल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

 केएल राहुल ने 40 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 16वां अर्धशतक है.

 

10:06 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवरोंं का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 79 रन है. केएल राहुल 38 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 22 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 30 रन पर हैं.

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 63/0

Posted by :- Anurag Jha

नौ ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 63 रन है. केएल राहुल 43 और रोहित शर्मा 16 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं

Advertisement
9:48 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 50 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

सात ओवरों के बाद भारत ने बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 30 गेंदों पर 37 और रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:41 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 45 रन

Posted by :- Anurag Jha

छह ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 32 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.

9:31 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 32 रन है. केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.

9:22 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 16/0

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 16 रन है. केएल राहुल 15 और रोहित शर्मा 0 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.

यह भी पढ़ें-  AB De Villiers Retirement: संन्यास पर भावुक हुए डिविलियर्स, बोले- मैं आधा भारतीय हो चुका हूं...

9:17 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में बने 8 रन

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 8 रन है. केएल राहुल 7 और रोहित शर्मा 0 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.

Advertisement
9:09 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मोैजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी पहला ओवर डाल रहे हैं.

8:58 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha
8:50 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 146/6

Posted by :- Anurag Jha

19 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 146 रन है. मिचेल सेंटनर 6 और एडम मिल्ने 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:45 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

18वें ओवर की अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर चुका है. जिमी नीशाम को भुवनेश्वर कुमार ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. नीशाम 12 गेंदों पर महज तीन रन बना सके.

8:39 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 138/5

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 138 रन है. जिमी नीशाम 2 और मिचेल सेंटनर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
8:34 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पांचवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha
8:32 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 128/4

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 128 रन है. ग्लेन फिलिप्स 26 और जिमी नीशाम 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

16वें ओवर की पहली गेंद पर किवी टीम का चौथा विकेट गिर चुका है. टिम सेफर्ट (13) को रविचंद्रन अश्विन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों लपकवाया.

 

8:18 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 114/3

Posted by :- Anurag Jha

14 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है. ग्लेन फिलिप्स 17 और टिम सेफर्ट 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मैदान पर ओस ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर 100 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 102 रन है. ग्लेन फिलिप्स 10 और टिम सेफर्ट 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

यहां क्लिक करें- IND VS NZ, Most Runs in T20I : टूट गया कोहली का रिकॉर्ड, अब गुप्टिल बने T-20 के सरताज, राहुल ने छोड़ा था कैच

Advertisement
8:03 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल को पहली सफलता मिल चुकी है. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल ने ओपनर डेरिल मिचेल (31) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया.

 

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 90/2

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय कीवी टीम का स्कोर दो विकेट पर 90 रन है. डेरिल मिचेल 31 और ग्लेन फिलिप्स 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:52 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर्स की समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन है. डेरिल मिचेल 29 और ग्लेन फिलिप्स एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

नौंवे ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल ने मार्क चैपमैन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. चैपमैन ने 17 गेंदों पर तीन चौके की बदौलत 21 रन बनाए. नौ ओवर का बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 80/2.

 

7:40 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 69/1

Posted by :- Anurag Jha

7 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है. डेरिल मिचेल 23 और मार्क चैपमैन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हर्षल पटेल के पहले इंटरनेशनल ओवर में 5 रन बने

Advertisement
7:33 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 64 रन

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. डेरिल मिचेल 21 और मार्क चैपमैन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

7:24 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. मार्टिन गुप्टिल को दीपक चाहर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. गुप्टिल ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए, तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे.

 

7:21 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहले विकेट की तलाश

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बगैर नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 25 और डेरिल मिचेल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

7:18 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
7:11 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 24/0

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बगैर नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 15 और डेरिल मिचेल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:06 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में बने 14 रन

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने 14 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 14 और डेरिल मिचेल 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गुप्टिल अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं.

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
6:47 PM (4 वर्ष पहले)

ईश सोढ़ी से रहना होगा सावधान

Posted by :- Anurag Jha
6:39 PM (4 वर्ष पहले)

हर्षल पटेल का डेब्यू मैच

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
6:35 PM (4 वर्ष पहले)

NZ की टीम में तीन बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट.

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की टीम में एक बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

भारत की XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर.

 

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha
6:29 PM (4 वर्ष पहले)

SKY फिर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे

Posted by :- Anurag Jha

मौजूदा सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर बल्लेबाजी के मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 42 गेंद में 62 रन बनाए.

6:25 PM (4 वर्ष पहले)

गुप्टिल के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

Posted by :- Anurag Jha

गुप्टिल अगर इस मुकाबले में 11 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. गुप्टिल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछा छोड़ देंगे, जिन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. 

Advertisement
6:22 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
6:20 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में टॉस

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement