Rishabh pant (GETTY) इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 153 रन पर थाम लिया. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अपना डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने दो चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
6⃣5⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
4⃣9⃣ Balls
6⃣ Fours
2⃣ Sixes#TeamIndia vice-captain @klrahul11 set the ball rolling in the chase & scored a fantastic half-century. 👏 👏 #INDvNZ @Paytm
Watch his knock 🎥 🔽
अपना डेब्यू मैच खेलने वाले हर्षल पटेल रहे मैन ऑफ द मैच रहे. हर्षल ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए.
WHAT. A. WIN! 👏 👏#TeamIndia secure a 7⃣-wicket victory in the 2nd T20I against New Zealand & take an unassailable lead in the series. 👍 👍 #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
Scorecard ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/ttqjgFE6mP
Rishabh Pant finishes the game with back-to-back sixes 🔥
— ICC (@ICC) November 19, 2021
India register an unassailable lead of 2-0 against New Zealand.#INDvNZ | https://t.co/lFuMngtM1U pic.twitter.com/aZ1EdSwa1u
17 ओवरों के बाद भारत ने तीन विकेट पर 143 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 12 और ऋषभ पंत शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं
2nd T20I. 15.6: WICKET! S Yadav (1) is out, b Tim Southee, 137/3 https://t.co/9m3WfkVaaq #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
#TeamIndia captain departs but not before he scored his 2⃣5⃣th T20I half-century! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
A superb knock from @ImRo45! 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/INgn8tMfB1
रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर 5 छक्के और एक चौके और की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 25वां अर्धशतक है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर -134/1.
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिल गई है. केएल राहुल को टिम साउदी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 49 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
12 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 105 रन है. केएल राहुल 63 और रोहित शर्मा 37 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.
11 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 92 रन है. केएल राहुल 57 और रोहित शर्मा 31 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.
केएल राहुल ने 40 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 16वां अर्धशतक है.
1⃣6⃣th T20I fifty for @klrahul11! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
What a knock the #TeamIndia vice-captain is playing in the chase! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/kyfUbI7RcZ
10 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 79 रन है. केएल राहुल 38 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 22 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 30 रन पर हैं.
नौ ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 63 रन है. केएल राहुल 43 और रोहित शर्मा 16 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं
सात ओवरों के बाद भारत ने बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 30 गेंदों पर 37 और रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 32 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.
चार ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 32 रन है. केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.
दो ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 16 रन है. केएल राहुल 15 और रोहित शर्मा 0 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.
यह भी पढ़ें- AB De Villiers Retirement: संन्यास पर भावुक हुए डिविलियर्स, बोले- मैं आधा भारतीय हो चुका हूं...
पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 8 रन है. केएल राहुल 7 और रोहित शर्मा 0 रन बनाकर क्रीज पर मोैजूद हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मोैजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी पहला ओवर डाल रहे हैं.
Superb death bowling from India helps restrict New Zealand to 153/6 after their flying start.
— ICC (@ICC) November 19, 2021
Can the hosts clinch the series today?#INDvNZ | https://t.co/lFuMngLmTs pic.twitter.com/qoWToPP3CS
19 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 146 रन है. मिचेल सेंटनर 6 और एडम मिल्ने 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
18वें ओवर की अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर चुका है. जिमी नीशाम को भुवनेश्वर कुमार ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. नीशाम 12 गेंदों पर महज तीन रन बना सके.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 138 रन है. जिमी नीशाम 2 और मिचेल सेंटनर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Wicket No. 2 for @HarshalPatel23! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
New Zealand five down as Glenn Phillips gets out.
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/0VQ1uJPYWh
16 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 128 रन है. ग्लेन फिलिप्स 26 और जिमी नीशाम 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
16वें ओवर की पहली गेंद पर किवी टीम का चौथा विकेट गिर चुका है. टिम सेफर्ट (13) को रविचंद्रन अश्विन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों लपकवाया.
Ashwin gets the wicket of Tim Seifert #INDvNZ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 19, 2021
LIVE Commentary📲 https://t.co/ObHhaKPSEG pic.twitter.com/9bPtWm47hb
14 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है. ग्लेन फिलिप्स 17 और टिम सेफर्ट 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मैदान पर ओस ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 102 रन है. ग्लेन फिलिप्स 10 और टिम सेफर्ट 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- IND VS NZ, Most Runs in T20I : टूट गया कोहली का रिकॉर्ड, अब गुप्टिल बने T-20 के सरताज, राहुल ने छोड़ा था कैच
अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल को पहली सफलता मिल चुकी है. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल ने ओपनर डेरिल मिचेल (31) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया.
Maiden wicket in international wicket for @HarshalPatel23! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
New Zealand 3 down as Daryl Mitchell departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/vaukJ9kR3A
11 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय कीवी टीम का स्कोर दो विकेट पर 90 रन है. डेरिल मिचेल 31 और ग्लेन फिलिप्स 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन है. डेरिल मिचेल 29 और ग्लेन फिलिप्स एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
नौंवे ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल ने मार्क चैपमैन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. चैपमैन ने 17 गेंदों पर तीन चौके की बदौलत 21 रन बनाए. नौ ओवर का बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 80/2.
Another fledgling stand comes to an end as Mark Chapman falls to Axar Patel.
— ICC (@ICC) November 19, 2021
New Zealand are 79/2 in the ninth over.#INDvNZ | https://t.co/lFuMngLmTs pic.twitter.com/Z6zHhBqyNs
7 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है. डेरिल मिचेल 23 और मार्क चैपमैन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हर्षल पटेल के पहले इंटरनेशनल ओवर में 5 रन बने
6 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. डेरिल मिचेल 21 और मार्क चैपमैन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. मार्टिन गुप्टिल को दीपक चाहर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. गुप्टिल ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए, तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे.
India finally have a breakthrough!
— ICC (@ICC) November 19, 2021
Deepak Chahar breaks the 48-run opening stand, removing Martin Guptill for 31 ☝️#INDvNZ | https://t.co/lFuMngLmTs pic.twitter.com/cd0WTPoXvP
चार ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बगैर नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 25 और डेरिल मिचेल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बगैर नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 15 और डेरिल मिचेल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने 14 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 14 और डेरिल मिचेल 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गुप्टिल अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं.
🚨 UPDATE: MD Siraj got a web split on his left hand while fielding on his own bowling in the 1st T20I in Jaipur.
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
The BCCI medical team is closely monitoring his progress.#TeamIndia @Paytm #INDvNZ pic.twitter.com/9h4RnRGfkb
Another toss win for Rohit Sharma and he's opted to bowl first in Ranchi for T20I 2. Follow play LIVE in Aotearoa on @skysportnz. #INDvNZ pic.twitter.com/Tr2JD4O8y0
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 19, 2021
🎥 🎥 Congratulations to @HarshalPatel23 who is set to make his #TeamIndia debut. 👏 👏@Paytm #INDvNZ pic.twitter.com/n9IIPXFJQ7
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट.
भारत की XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 2nd @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
#INDvNZ T20I 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/nuwL8gNFj1
Toss Update from Ranchi:@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl in the 2nd #INDvNZ T20I. @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/JaZuMejYzU
मौजूदा सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर बल्लेबाजी के मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 42 गेंद में 62 रन बनाए.
गुप्टिल अगर इस मुकाबले में 11 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. गुप्टिल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछा छोड़ देंगे, जिन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.
It was time for goodbye Jaipur & hello Ranchi 👋
— BCCI (@BCCI) November 18, 2021
Fans in Ranchi welcomed #TeamIndia with smiles on the eve of the 2nd @Paytm #INDvNZ T20I 🙂👍 pic.twitter.com/0I9hmBtXFX
Hello & good evening from Ranchi 👋
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
How excited are you for the 2nd #INDvNZ T20I❓
Just an hour away from LIVE action. 👍 👍@Paytm #TeamIndia pic.twitter.com/clyElIC0mr