बारिश की वजह से रद्द किया गया दूसरा वनडे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया. थोड़े से मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की कमाल की पारी देखने को मिली. टीम इंडिया यहां सीरीज बराबर करने से चूक गई और अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा.
पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया की नजर यहां सीरीज में वापसी पर थी. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने से यह मौका चूक गया. अब 30 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे पर नज़र रहेगी, वहां टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा.
Rain has the final say at Seddon Park. We move to Christchurch for the final match of the Sterling Reserve ODI Series at Hagley Oval on Wednesday 🏏
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
Scorecard | https://t.co/bcdywxffiP#NZvIND pic.twitter.com/1AJk8oq3qs
हैमिल्टन में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है और तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मैच पर लगातार बारिश का साया बना रहा, पहले इसे 29 ओवर का मैच किया गया लेकिन अब रद्द ही कर दिया गया. तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है.
Handshakes 🤝 all around after the second ODI is called off due to rain.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Scorecard 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/pTMVahxCgg
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच एक बार फिर बारिश की वजह से रोक दिया गया है. कुछ वक्त पहले ही मैच शुरू हुआ था, लेकिन बारिश फिर यहां बाधा बनी. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बारिश ने इस मजे को किरकिरा कर दिया. भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 89/1 हो गया है. सूर्यकुमार यादव 34, शुभमन गिल 45 रन पर नाबाद हैं.
...and the drizzle returns!
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
The players have come OFF the field. #TeamIndia 89/1 after 12.5 overs.@ShubmanGill batting on 45* & @surya_14kumar unbeaten on 34.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF7L9O4 #NZvIND
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/C8cPUVJecd
टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और भारत का स्कोर 69-1 हो गया है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं. याद रहे कि यह मैच अब 29-29 ओवर का हो गया है.
बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रुका हुआ था जो अब शुरू हो गया है. दोबारा मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लगा है, कप्तान शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. मैट हैनरी ने उन्हें लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 23/1 हो गया है.
The play is set to resume! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/FBXJnAz2yp
बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड मैच के ओवर्स घटा दिए गए हैं. अब 29-29 ओवर्स का मैच होगा, पारियों के बीच में 10 मिनट का ब्रेक होगा जबकि कोई भी ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से अंपायर्स को ओवर कम करने पर मजबूर होना पड़ा. टीम इंडिया अभी 4.5 ओवर्स में बिना किसी विकेट के 22 रन पर खेल रही है.
🚨 Update
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
The covers are OFF & the play is set to resume at 06.40 PM (Local Time) - 11.10 AM IST.
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝗱 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
29 overs/side
10 mins break between innings
No drinks break
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/IBzT5NOiU9
हैमिल्टन में बारिश अलग-अलग खेल खेल रही है. एक बार फिर यहां बारिश रुक गई है और कुछ ही देर में मैदान की जांच होनी है. ऐसे में उम्मीद है कि अब मैच शुरू हो जाए, लेकिन यहां अभी भी ओवर्स कम होने का खतरा बना हुआ है.
🚨 𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Inspection at 06.30 PM (Local Time) - 11.00 AM IST.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/j2F8w1KwKX
Rain delays are for catch-ups 😃
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/5j9JwMoWLW
हैमिल्टन में बारिश लुकाछुपी खेल रही है, जैसे ही अंपायर्स मैदान और पिच की जांच करने पहुंचे अचानक बारिश शुरू हो गई. यानी मैच शुरू होने में फिर से देरी होगी. और अब ओवर्स घटने शुरू हो सकते हैं, जो फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है.
Just when we looked set for a pitch inspection, it has started to drizzle again.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
The covers are back on.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/bbnI8wCbtx
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे वनडे से फैन्स के लिए राहत भरी खबर आई है. हैमिल्टन में बारिश रुक गई है और अब कवर्स भी हटा दिए गए हैं. सिर्फ मैदान को सुखाने का काम किया जा रहा है, ताकि खेल शुरू किया जा सके. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान में आ गए हैं, ऐसे में उम्मीद है कि कुछ देर में मैच शुरू हो जाए.
The @seddonparknz ground staff gets some assistance from @surya_14kumar 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/0N856oLZfL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
🚨 Update from Hamilton
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Rain has stopped & the covers are OFF!
Pitch inspection at 05.45 PM (Local Time) - 10.15 AM IST.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/PUTayGpBdH
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे अभी भी बारिश की वजह से रुका हुआ है. बारिश लगातार हो रही है और मैच शुरू होने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं. हाल ये है कि अब कई फैन्स स्टेडियम छोड़कर जाने लगे हैं.
भारत की पारी के 4.5 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर बिना किसी विकेट के 22 पहुंच गया है. फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि यहां पर अब हल्की-हल्की बारिश आने लगी है, जिसकी वजह से मैच रोक दिया गया है. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
isse kehte hai Shub shuruvaat! 😇
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 27, 2022
Enjoy his batting while we wait for the 🌧 to subside & stay tuned to Prime Video for further updates.#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/p2YELxmLTB
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला है. दोनों ने पिछले मैच में अच्छी शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन इस बार भी दोनों से कमाल की उम्मीद है.
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
2⃣ changes for #TeamIndia as @HoodaOnFire & @deepak_chahar9 are named in the team. #NZvIND
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4
A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/MnkwOy6Qde
हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया यहां पर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन की जगह टीम में दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई है.
हैमिल्टन में मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही बारिश हुई है, ऐसे में अभी कुछ हिस्सा कवर्स से ढका हुआ है. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर का खेलना मुश्किल लग रहा है, हालांकि अब यहां बारिश नहीं हो रही है ताजा अपडेट के अनुसार सुबह 6.45 बजे टॉस हो सकता है.
🚨 𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
The toss will now take place at 02.15 PM (Local Time) - 06.45 AM IST.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND https://t.co/gQEC42Ii4m
टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए उतर रही है. पहले मैच में सात विकेट से हार के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम सीरीज में वापसी की उम्मीद के साथ मैदान में उतर रही है.
वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.
Warm-ups ✅
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/TpJ0ZVfG27