scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Nz 2nd ODI Live Score: बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 नवंबर 2022, 12:52 PM IST

Ind Vs Nz 2nd ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. शुरुआत में बारिश की वजह से ओवर्स घटाए गए थे, लेकिन बाद में इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. टीम इंडिया सीरीज में अभी भी 0-1 से पीछे है.

बारिश की वजह से रद्द किया गया दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द किया गया दूसरा वनडे

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे रद्द किया गया
  • हैमिल्टन में लगातार हो रही बारिश बनी बाधा
  • टीम इंडिया का स्कोर 89/1 (12.5 ओवर) रहा
  • सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया. थोड़े से मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की कमाल की पारी देखने को मिली. टीम इंडिया यहां सीरीज बराबर करने से चूक गई और अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा. 

12:47 PM (3 वर्ष पहले)

सीरीज बराबर करने का अब भी मौका!

Posted by :- Mohit Grover

पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया की नजर यहां सीरीज में वापसी पर थी. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने से यह मौका चूक गया. अब 30 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे पर नज़र रहेगी, वहां टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा.

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से रद्द किया गया मैच

Posted by :- Mohit Grover

हैमिल्टन में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है और तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मैच पर लगातार बारिश का साया बना रहा, पहले इसे 29 ओवर का मैच किया गया लेकिन अब रद्द ही कर दिया गया. तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है.

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से फिर रुका मैच

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच एक बार फिर बारिश की वजह से रोक दिया गया है. कुछ वक्त पहले ही मैच शुरू हुआ था, लेकिन बारिश फिर यहां बाधा बनी. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बारिश ने इस मजे को किरकिरा कर दिया. भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 89/1 हो गया है. सूर्यकुमार यादव 34, शुभमन गिल 45 रन पर नाबाद हैं.
 

 

11:46 AM (3 वर्ष पहले)

सूर्या-गिल ने जमाई पार्टनरशिप

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और भारत का स्कोर 69-1 हो गया है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं. याद रहे कि यह मैच अब 29-29 ओवर का हो गया है.

Advertisement
11:24 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका लगा

Posted by :- Mohit Grover

बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रुका हुआ था जो अब शुरू हो गया है. दोबारा मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लगा है, कप्तान शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. मैट हैनरी ने उन्हें लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 23/1 हो गया है.

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

अब 29-29 ओवर का होगा मैच

Posted by :- Mohit Grover

बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड मैच के ओवर्स घटा दिए गए हैं. अब 29-29 ओवर्स का मैच होगा, पारियों के बीच में 10 मिनट का ब्रेक होगा जबकि कोई भी ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से अंपायर्स को ओवर कम करने पर मजबूर होना पड़ा. टीम इंडिया अभी 4.5 ओवर्स में बिना किसी विकेट के 22 रन पर खेल रही है. 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

हैमिल्टन में फिर से बारिश रुकी

Posted by :- Mohit Grover

हैमिल्टन में बारिश अलग-अलग खेल खेल रही है. एक बार फिर यहां बारिश रुक गई है और कुछ ही देर में मैदान की जांच होनी है. ऐसे में उम्मीद है कि अब मैच शुरू हो जाए, लेकिन यहां अभी भी ओवर्स कम होने का खतरा बना हुआ है.

10:24 AM (3 वर्ष पहले)

अब ओवर घटना शुरू होंगे?

Posted by :- Mohit Grover


हैमिल्टन में बारिश लुकाछुपी खेल रही है, जैसे ही अंपायर्स मैदान और पिच की जांच करने पहुंचे अचानक बारिश शुरू हो गई. यानी मैच शुरू होने में फिर से देरी होगी. और अब ओवर्स घटने शुरू हो सकते हैं, जो फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है.
 

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

मैदान से फैन्स के लिए आई खुशखबरी

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे वनडे से फैन्स के लिए राहत भरी खबर आई है. हैमिल्टन में बारिश रुक गई है और अब कवर्स भी हटा दिए गए हैं. सिर्फ मैदान को सुखाने का काम किया जा रहा है, ताकि खेल शुरू किया जा सके. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान में आ गए हैं, ऐसे में उम्मीद है कि कुछ देर में मैच शुरू हो जाए.

Advertisement
8:51 AM (3 वर्ष पहले)

स्टेडियम छोड़कर जा रहे हैं फैन्स

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे अभी भी बारिश की वजह से रुका हुआ है. बारिश लगातार हो रही है और मैच शुरू होने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं. हाल ये है कि अब कई फैन्स स्टेडियम छोड़कर जाने लगे हैं.

7:25 AM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से रोका गया मैच

Posted by :- Mohit Grover

भारत की पारी के 4.5 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर बिना किसी विकेट के 22 पहुंच गया है. फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि यहां पर अब हल्की-हल्की बारिश आने लगी है, जिसकी वजह से मैच रोक दिया गया है. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. 

7:09 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला है. दोनों ने पिछले मैच में अच्छी शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन इस बार भी दोनों से कमाल की उम्मीद है. 

6:52 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन 

6:51 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया यहां पर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन की जगह टीम में दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई है. 

Advertisement
6:31 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में होगा टॉस

Posted by :- Mohit Grover

हैमिल्टन में मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही बारिश हुई है, ऐसे में अभी कुछ हिस्सा कवर्स से ढका हुआ है. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर का खेलना मुश्किल लग रहा है, हालांकि अब यहां बारिश नहीं हो रही है ताजा अपडेट के अनुसार सुबह 6.45 बजे टॉस हो सकता है. 

6:17 AM (3 वर्ष पहले)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए उतर रही है. पहले मैच में सात विकेट से हार के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम सीरीज में वापसी की उम्मीद के साथ मैदान में उतर रही है.  

वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.

Advertisement
Advertisement