सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया था लेकिन यह भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा साबित हुआ. सूर्यकुमार और सुंदर के अलावा बाकी का बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. कॉन्वे ने भी 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की उपयोगी पारी खेली.
भारत के खिलाफ उसकी जमीन पर न्यूजीलैंड ने चौथी बार 200 से कम का टारगेट डिफेंड किया है. न्यूजीलैंड के अलावा कोई भी टीम भारत के खिलाफ उसकी जमीं पर 200 से कम का टारगेट अबतक डिफेंड नहीं कर पाई है.
167 रन चेन्नई 2012
126 रन नागपुर 2016
196 रन राजकोट 2017
176 रन रांची 2023
भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना पड़ा है. जीत के लिए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर में 33 रनों की जरूरत थी, जो काफी मुश्किल था.
That's that from Ranchi.
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
New Zealand win the first T20I by 21 runs in Ranchi.#TeamIndia will look to bounce back in the second #INDvNZ T20I.@mastercardindia pic.twitter.com/Lg8zmzwYVH
भारतीय टीम को आठवां झटका लग चुका है और उसकी हार नजदीक दिख रही है. कुलदीप यादव को लॉकी फर्ग्यूसन ने चलता कर दिया है. कुलदीप विकेट के पीछे कैच आउट हुए. भारत का स्कोर 18 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 127 रन है. सुंदर 29 और अर्शदीप सिंह 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अबतक टीम इंडिया के सात विकेट गिर चुके हैं. पहले दीपक हुड्डा को मिचेल सेंटनर ने स्टंप आउट किया. फिर शिवम मावी को सेंटनर ने रन आउट कर दिया. भारतीय टीम का स्कोर 16.4 ओवर के बाद सात विकेट पर 119 रन है.
भारतीय टीम को पांचवा झटका लग गया है. हार्दिक पंड्या 21 रन पर चलते बने हैं. हार्दिक को माइकल ब्रेसवेल ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. भारत का स्कोर 12.4 ओवर के बाद पांच विकेट पर 89 रन है. उसकी हालत फिलहाल नाजुक है.
भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. सूर्या को ईश सोढ़ी ने चलता किया. सूर्या ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट पर 88 रन है. हार्दिक पंड्या 21 और वॉशिंगटन सुंदर पांच रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के पचास रन पूरे हो चुके हैं. पचास रन भारत ने आठवें ओवर में जाकर पूरा किया. भारत का स्कोर फिलहाल तीन विकेट पर 52 रन है. सूर्यकुमार यादव 19 और हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 7 रन बनाकर चलते बने हैं. गिल को विपक्षी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने चलता किया. सूर्यकुमार 8 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को दूसरा झटका लग चुका है. राहुल त्रिपाठी खाता खोले बगैर जैकब डफी की गेंद पर चलते बने. राहुल का कैच विकेट के पीछे डेवोन कॉन्वे ने लपका. भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद दो विकेट पर 15 रन है.
भारतीय टीम का पहला विकेट गिर चुका है. ईशान किशन को माइकल ब्रेसवेल ने बोल्ड कर दिया है. ईशान ने चार रनों का योगदान दिया. भारत का स्कोर-11/1. शुभमन गिल 7 और राहुल त्रिपाठी 0 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. आखिरी ओवर मे मिचेल ने अर्शदीप सिंह को निशाने पर लिया और उस ओवर से 27 रन आए. कॉन्वे ने भी 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए.
भारतीय टीम को छठी सफलता मिल गई है. कप्तान मिचेल सेंटनर को शिवम मावी ने चलता कर दिया है. सेंटनर ने 7 रन बनाए. 19 ओवरों में न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 149 रन है.
18वें ओवर में भारतीय टीम को एक और विकेट मिला है. माइकल ब्रेसवेल ईशान किशन के सटीक थ्रो पर रन-आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर- 148/5.
न्यूजीलैंड को चौथा झटका लग चुका है. डेवोन कॉन्वे 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कॉन्वे को अर्शदीप सिंह ने लॉन्ग-ऑफ पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड का स्कोर 17.3 ओवरों के बाद चार विकेट पर 139 रन है. डेरिल मिचेल 31 और माइकल ब्रेसवेल 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. ग्लेन फिलिप्स 17 रन पर आउट हो गए हैं. फिलिप्स को कुलदीप यादव ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड का स्कोर-104/3. कॉन्वे अर्धशतक पूरा करने के करीब हैं.
भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश है. 10 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड ने अबतक दो विकेट पर 79 रन बना लिए है. डेवोन कॉन्वे 31 और ग्लेन फिलिप्स 9 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 36 रनों की साझेदारी हुई है.
सुंदर ने एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिया. एलेन के बाद सुंदर ने मार्क चैपमैन को भी क्लीन बोल्ड किया. न्यूजीलैंड का स्कोर सात ओवरों में- 46/2.
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@Sundarwashi5 dives to his right and takes a stunning catch off his own bowling 😎#TeamIndia | #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
Live - https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/8BBdFWtuEu
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. वॉशिंगटन सुंदर ने फिन एलेन को आउट कर दिया है. एलेन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 4.3 ओवर के बाद एक विकेट पर 43 रन है. डेवोन कॉन्वे 5 और मार्क चैपमैन 0 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है. भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका, जिसमें कुल 12 रन आए. 11 रन कॉन्वे के बल्ले से निकले, वहीं एक रन वाइड के जरिए आया.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
Captain @hardikpandya7 wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20 against New Zealand.
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
A look at our Playing XI for the game 👇👇
Live - https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/fNd9v9FTZz
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और जितेश शर्मा प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हैं.
The Two Captains pose with the silverware ahead of the 1st T20I in Ranchi.#INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/O4uJv2Viip
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
क्लिक करें- कुलदीप यादव के कारण युजवेंद्र चहल का होगा पत्ता साफ! क्या होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11?