scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs NZ 1st T20 Scores: पहले टी20 में टीम इंडिया को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता मैच

aajtak.in | 27 जनवरी 2023, 11:28 PM IST

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को 21 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की पारी खेली. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा.

सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच
  • रांची में था दोनों टीमों के बीच यह टक्कर
  • टीम इंडिया को 21 रनों सेे मिली हार
  • वॉशिंगटन सुंदर ने खेली अर्धशतकीय पारी

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया था लेकिन यह भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा साबित हुआ. सूर्यकुमार और सुंदर के अलावा बाकी का बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. कॉन्वे ने भी 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की उपयोगी पारी खेली.

10:42 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के नाम ये रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

भारत के खिलाफ उसकी जमीन पर न्यूजीलैंड ने चौथी बार 200 से कम का टारगेट डिफेंड किया है. न्यूजीलैंड के अलावा कोई भी टीम भारत के खिलाफ उसकी जमीं पर 200 से कम का टारगेट अबतक डिफेंड नहीं कर पाई है.
167 रन चेन्नई 2012
126 रन नागपुर 2016
196 रन राजकोट 2017
176 रन रांची 2023

10:34 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की 21 रनों से हार

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना पड़ा है. जीत के लिए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर में 33 रनों की जरूरत थी, जो काफी मुश्किल था.

10:18 PM (2 वर्ष पहले)

कुलदीप यादव भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को आठवां झटका लग चुका है और उसकी हार नजदीक दिख रही है. कुलदीप यादव को लॉकी फर्ग्यूसन ने चलता कर दिया है. कुलदीप विकेट के पीछे कैच आउट हुए. भारत का स्कोर 18 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 127 रन है. सुंदर 29 और अर्शदीप सिंह 0 रन पर खेल रहे हैं.

10:10 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के सात विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अबतक टीम इंडिया के सात विकेट गिर चुके हैं. पहले दीपक हुड्डा को मिचेल सेंटनर ने स्टंप आउट किया. फिर शिवम मावी को सेंटनर ने रन आउट कर दिया. भारतीय टीम का स्कोर 16.4 ओवर के बाद सात विकेट पर 119 रन है. 

Advertisement
9:52 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवा झटका लग गया है. हार्दिक पंड्या 21 रन पर चलते बने हैं. हार्दिक को माइकल ब्रेसवेल ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. भारत का स्कोर 12.4 ओवर के बाद पांच विकेट पर 89 रन है. उसकी हालत फिलहाल नाजुक है.

9:49 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. सूर्या को ईश सोढ़ी ने चलता किया. सूर्या ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट पर 88 रन है. हार्दिक पंड्या 21 और वॉशिंगटन सुंदर पांच रन पर खेल रहे हैं.

9:30 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के पचास रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के पचास रन पूरे हो चुके हैं. पचास रन भारत ने आठवें ओवर में जाकर पूरा किया. भारत का स्कोर फिलहाल तीन विकेट पर 52 रन है. सूर्यकुमार यादव 19 और हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:09 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 7 रन बनाकर चलते बने हैं. गिल को विपक्षी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने चलता किया. सूर्यकुमार 8 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:06 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल त्रिपाठी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरा झटका लग चुका है. राहुल त्रिपाठी खाता खोले बगैर जैकब डफी की गेंद पर चलते बने. राहुल का कैच विकेट के पीछे डेवोन कॉन्वे ने लपका. भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद दो विकेट पर 15 रन है.

Advertisement
9:00 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान किशन आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का पहला विकेट गिर चुका है. ईशान किशन को माइकल ब्रेसवेल ने बोल्ड कर दिया है. ईशान ने चार रनों का योगदान दिया. भारत का स्कोर-11/1. शुभमन गिल 7 और राहुल त्रिपाठी 0 रन पर खेल रहे हैं.

8:42 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 177 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. आखिरी ओवर मे मिचेल ने अर्शदीप सिंह को निशाने पर लिया और उस ओवर से 27 रन आए. कॉन्वे ने भी 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए.

8:34 PM (2 वर्ष पहले)

एक ओवर बाकी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को छठी सफलता मिल गई है. कप्तान मिचेल सेंटनर को शिवम मावी ने चलता कर दिया है. सेंटनर ने 7 रन बनाए. 19 ओवरों में न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 149 रन है.

8:31 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर- 148/5

Posted by :- Anurag Jha

18वें ओवर में भारतीय टीम को एक और विकेट मिला है. माइकल ब्रेसवेल ईशान किशन के सटीक थ्रो पर रन-आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर- 148/5.

8:24 PM (2 वर्ष पहले)

कॉन्वे हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड को चौथा झटका लग चुका है. डेवोन कॉन्वे 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कॉन्वे को अर्शदीप सिंह ने लॉन्ग-ऑफ पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड का स्कोर 17.3 ओवरों के बाद चार विकेट पर 139 रन है. डेरिल मिचेल 31 और माइकल ब्रेसवेल 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
8:00 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. ग्लेन फिलिप्स 17 रन पर आउट हो गए हैं. फिलिप्स को कुलदीप यादव ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड का स्कोर-104/3. कॉन्वे  अर्धशतक पूरा करने के करीब हैं.

7:51 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर- 79/2

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश है. 10 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड ने अबतक दो विकेट पर 79 रन बना लिए है. डेवोन कॉन्वे 31 और ग्लेन फिलिप्स 9 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 36 रनों की साझेदारी हुई है.

7:32 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

सुंदर ने एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिया. एलेन के बाद सुंदर ने मार्क चैपमैन को भी क्लीन बोल्ड किया. न्यूजीलैंड का स्कोर सात ओवरों में- 46/2.

7:27 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. वॉशिंगटन सुंदर ने फिन एलेन को आउट कर दिया है. एलेन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 4.3 ओवर के बाद एक विकेट पर 43 रन है. डेवोन कॉन्वे 5 और मार्क चैपमैन 0 रन पर खेल रहे हैं.

7:10 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है. भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका, जिसमें कुल 12 रन आए. 11 रन कॉन्वे के बल्ले से निकले, वहीं एक रन वाइड के जरिए आया.

Advertisement
6:39 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की टीम में ये 11 खिलाड़ी

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

6:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की ये है प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

 

 

6:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की पहली बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और जितेश शर्मा प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement